खास खबर
➡लखनऊ- रोटी, कपड़ा और मकान,हर गरीब की पहली जरूरत, बाढ़ पीड़ितों की जरुरतों को पूरा कर रही सरकार, कपड़े, बर्तन समेत अन्य घरेलू सामान के लिए धनराशि, करीब 20 लाख रुपये से अधिक की सहायता धनराशि , 403 परिवारों को तन ढकने के लिए दिए 10 लाख, 382 परिवारों को घरेलू सामान के लिए दिये 9.5 लाख, 2649 क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 करोड़ मुआवजा, 86 पशुबाड़े के लिए 2 लाख 58 हजार रुपये जारी
➡लखनऊ-बीजेपी नेता मोहसिन रजा का बयान, मायावती जी का सम्मान बीजेपी हमेशा करती रही है-रजा, ‘उन्हें यूपी का सीएम बनाने का काम भी बीजेपी ने किया’, उनकी जान बचाने का काम भी बीजेपी ने किया- रजा, उनका सम्मान बचाने का काम बीजेपी ने किया- रजा, उनकी हत्या करने में कोई प्रयास नहीं छोड़ा था-रजा, जो हमदर्द बन रहे हैं,वो समय अपना याद कर लें-रजा, ‘उन्हें अपमानित करने का काम विपक्ष के लोग करते हैं’
➡लखनऊ-पुलिस लाइन में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव होगा कल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी होगा, कल शाम 7 बजे से देर रात्रि तक चलेगा आयोजन , मंदिर में झांकी दर्शन,जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरण, सीएम योगी, डीजीपी प्रशांत कुमार, कई IPS होंगे शामिल, CP अमरेंद्र सेंगर,JCP एलओ अमित वर्मा होंगे शामिल, आयोजन में तमाम पुलिसकर्मी परिवार सहित होंगे शामिल
➡लखनऊ- इकाना में आज से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ, क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले रंगारंग कार्यक्रम होंगे, इकाना स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत होगी, इकाना स्टेडियम में और बाहर गार्डस् की भी तैनाती.
➡लखनऊ – सपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया, अखिलेश यादव ने अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल किया, अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं अजीत प्रसाद, सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया, सभी लोगों को एक साथ रहकर चुनाव लड़ने की हिदायत दी, आनंद सेन यादव भी खुलकर प्रचार में शामिल होंगे
➡लखनऊ – बरसाना में श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात, यूपी का तीसरा और पश्चिमी यूपी का पहला रोप वे होगा शुरू, चित्रकूट और विध्यांचल के बाद अब बरसाना में रोप वे बनेगा, अब बरसाना में उड़न खटोले का आनंद ले सकेंगे श्रद्धालु, 350 सीढ़ियां नहीं चढ़नी होगी,रोप वे की मदद से होंगे दर्शन, महज 7 मिनट में ब्रम्हांचल पर्वत पर पहुंचेंगे श्रद्धालु, ब्रम्हांचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर में पहुंचेंगे, 25 करोड़ की लागत से बना है 210 मीटर लंबा रोप वे, योगी सरकार ब्रज में पर्यटन सुविधाओं में कर रही इजाफा
➡लखनऊ-इंस्पायर अवॉर्ड्स में यूपी में सर्वाधिक नामांकन, 23 अगस्त तक 40 हजार से अधिक छात्रों का नामांकन, 10 से 15 वर्ष तथा कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थी अवार्ड , स्कूलों में वैज्ञानिक नवाचार के लिए प्रयास कर रही सरकार, सीएम योगी के मार्गदर्शन में तेजी से बढ़ रहा उत्तर प्रदेश, इंस्पायर अवार्ड के लिए 15 सितंबर तक होंगे आवेदन
➡लखनऊ – सीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक, शाम 4 बजे लोकभवन में होगी कैबिनेट बैठक
➡लखनऊ – सेकेंड पाली की परीक्षा के लिए लंबी कतारें लगी, बड़ी संख्या में दूसरी पाली के परीक्षार्थी मौजूद, तीन बजे से शुरु होगी दूसरी पाली की परीक्षा, लखनऊ विवि के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई, महिला परीक्षार्थियों की अलग लाइन बनाई गई
➡लखनऊ – राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बधाई-शुभकामनाएं दी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई संदेश में कहा, श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं से प्रेरणा मिलती है-राज्यपाल, ‘उनके जीवन संदेशों से लोक-कल्याण की प्रेरणा मिलती है’,हम सब सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें-राज्यपाल
➡लखनऊ – सीएम ने प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई-शुभकामनाएं-सीएम, भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण प्रेरणा देता है-सीएम, जन्माष्टमी को परम्परागत भक्तिभाव से मनाया जाए-सीएम, भजन-कीर्तन व झांकी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं-सीएम, मंदिरों अन्य आयोजन स्थलों पर सुरक्षा, सफाई हो-सीएम, पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए-सीएम योगी
➡लखनऊ – लाभ लेने को उत्साहित हैं यूपी के कारीगर, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलेगा लाभ, 23 लाख से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन, टेलर ट्रेड में नामांकन के लिए किया आवेदन, बढ़ई समेत अन्य श्रेणियों में हुए लाखों आवेदन, प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित हो रही योजना.
➡मथुरा-2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , डेम्पियर नगर के ऑडिटोरियम पहुंचेंगे सीएम योगी, सांसद हेमा मालिनी मां यशोदा के रूप में नृत्य करेंगी, ऑडिटोरियम में यशोदा कृष्ण की नृत्य नाटक की प्रस्तुति, मंच पर कन्हैया मित्तल अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे
➡कन्नौज- नियम तोड़ने पर चालान काटने वाली खाकी के ठेंगे पर नियम, ट्रैफिक नियमों को धता बता तीन सवारियां ले जाती दिखी खाकी, बिना हेलमेट बुलेट चला जिला अस्पताल पहुंचा सिपाही, नियमों को धता बता बुलेट चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
➡फ़िरोज़ाबाद- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश द्वारा व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम फ़िरोज़ाबाद क्लब में आयोजित किया गया.
➡सीतापुर – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला आयोजन पर सियासत, मेला लगाने को लेकर दो पक्षों में वर्चस्व की जंग, मेला लगाने के आदेश के बाद स्थगन आदेश जारी, कानून व्यवस्था का हवाला देकर स्थगन आदेश जारी, मंडल अध्यक्ष श्रीनाथ ने मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र, मेला क्षेत्र की पहचान,आस्था का विषय है-श्रीनाथ बाजपेयी, महोली की आदर्श नगर पंचायत का मामला
➡कानपुर-नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान, BJP विधायक राकेश चौधरी को लेकर बोले चंद्रशेखर, विधायक राकेश चौधरी को जूते से पीटने की कही बात, भाजपा के कुछ नेताओं के दिमाग खराब हैं- चंद्रशेखर आजाद, नेताओं को खुश करने के लिए हैसियत से ज्यादा बोलते हैं-चंद्रशेखर, बहन जी हमारी नेता है- सांसद चंद्रशेखर आजाद, ‘बहन जी के सम्मान की लड़ाई लड़ेगी आजाद समाज पार्टी’
➡कानपुर देहात – तेज रफ्तार मैक्सिमो और ट्रक में जोरदार टक्कर, मैक्सिमो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में घुसी, ट्रक चालक की सूझबूझ से बची सवारियों की जान, थाना राजपुर क्षेत्र के जैनपुर गांव के सामने की घटना
➡देवरिया – 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, दुकानदार ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, पुलिस ने मौके से अभियुक्त को किया गिरफ्तार, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे, देवरिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
➡महोबा – ट्रेन का इंजन हुआ फेल, पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी परेशान, प्रशासन ने रोडवेज बसों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र भेजा, मानिकपुर रेलवे लाइन के बेलाताल रेलवे स्टेशन का मामला
➡जालौन – आटा, एसओजी व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस टीम ने 5 अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण के साथ नगदी,तमंचा किया बरामद, सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज है 3 दर्जन से अधिक मामले, आटा थाना क्षेत्र के हरिशंकरी पुलिया के पास से हुई गिरफ्तारी
➡प्रयागराज – इलाहाबाद HC से कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को झटका, धोखाधड़ी और धमकाने के मामले में राहत देने से इंकार, हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी, धमकाने के मामले में राहत नहीं दी, FIR रद्द करने की मांग में दाखिल की गई याचिका खारिज, 8 साल पहले गाजियाबाद में दर्ज कराई गई थी एफआईआर, कोर्ट ने कहा ‘याचिका में चार्जशीट को चुनौती नहीं दी गई’, इस अभाव में राहत नहीं दी जा सकती है- इलाहाबाद HC, जस्टिस राजीव मिश्रा की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई
➡मथुरा-कृष्ण नगरी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां, देश के कोने-कोने से आए कलाकार दे रहे हैं प्रस्तुतियां, पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है , श्रद्धालुओं को द्वापर युग की झलकियां देखने को मिलेगी
➡अलीगढ़- अलीगढ़ की हरदुआगंज उप मंडी में भ्रष्टाचार के लगे आरोप, किसानों के फड़ उद्योगपति व्यापारियों को देने का आरोप, किसानों ने बारिश में अनाज भीगने का आरोप लगाया, उप मंडी के अधिकारियों पर मोटी रकम लेने का लगा आरोप, किसानों के फड़ उद्योगपतियों को देने का लगा आरोप, किसानों ने मंडी परिसर में हंगामा कर धरना प्रदर्शन किया, अलीगढ़ की उप मंडी स्थल हरदुआगंज का मामला
➡हरदोई-तालाब किनारे शौच गया युवक पैर फिसलने से डूब गया, जानकारी होने पर ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला, पीएचसी में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया, पाली के राहतौरा गांव की घटना
➡कानपुर- पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया एक और सॉल्वर, सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज में पकड़ा गया सॉल्वर, रामदीन की जगह परीक्षा देने पहुंचा था सॉल्वर नरेंद्र, 5 लाख में तय हुआ था पुलिस भर्ती परीक्षा का सौदा, राजस्थान निवासी सॉल्वर नरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी, चेकिंग में आधार कार्ड फ़ोटो मिलान पर पकड़ में आया, किदवई नगर थाना पुलिस ने सॉल्वर को अरेस्ट किया
➡अमेठी – लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन का बनाया गया दबाव, प्रधान के कहने पर मनरेगा में काम करती थी लड़की, आरोपी प्रधान पति के सहयोग से लड़की को भगा ले गया, एक शपथ पत्र पर लड़की से जबरन करवाया गया हस्ताक्षर, युवती पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने का बनाया था दबाव, लड़की के विरोध करने पर युवक ने कई बार दुष्कर्म किया, शिकायत करने पर पिता,घर वालों को जान से मारने धमकी, घर पहुंचकर लड़की ने पूरी बात अपने घर वालों को बताई, थाना रामगंज में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 2 दिन पूर्व दर्ज हुआ मुकदमा, अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡एटा – अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ SHO, नग्न अवस्था में मिला है अज्ञात महिला का शव, मृतक महिला का शव 10 से 15 दिन पुरानी लग रहा, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के नूंह खास बम्बा का मामला
➡एटा – पुलिस का चोरी की घटना को निपटाना का नया तरीका, ग्रंध नाम के व्यक्ति के यहां 2 साल पूर्व हुई थी चोरी की वारदात, पीड़ित ने FIR में गांव के ही व्यक्ति पर जताया था चोरी का शक, पुलिस पर दोनों पक्षों को गंगाजल की कसम खिलाने का आरोप, हाथ पर गंगाजल रख पीड़ित-चोर से सवाल जवाब का वीडियो वायरल, पुलिस का मामले में गंगाजल की कसम खिलाने के आरोप से इंकार
➡एटा में दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की, दबंगों ने मामूली कहासुनी पर घर में घुसकर की मारपीट, मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, गांव में हो रहे दगंल में बैठने को लेकर हुआ था विवाद, पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, एटा के थाना कोतवाली देहात के बदरिया गांव की घटना
➡हापुड़ – नगर किनारे झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, व्यक्ति की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, थाना बाबूगढ़ के गांव रसुलपुर के पास की घटना
➡हापुड़ – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने दहेज के लिए लगाया हत्या का आरोप, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया, जांच जारी, पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ला सद्दीकपुरा का मामला
➡कौशाम्बी – महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे रुपए, फिर महिला को गायब कर मांगे तीन लाख, लाचार पति ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार, पीड़ित ने ठगों को लाखों रुपए पहले भी दिए, तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, करारी थाना के पिंडरा सहाबनपुर का मामला
➡बलिया – चाचा ने रिश्तों को किया तार-तार, कमरे मे सो रही भतीजी से किया दुष्कर्म, शराब के नशे में चाचा ने किया दुष्कर्म, चाची के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, पुलिस ने आरोपी चाचा को किया गिरफ्तार, बांसडीह थाने के एक गांव का मामला
➡मुज़फ्फरनगर – यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, परीक्षा केन्द्रों-ट्रेजरी के निरीक्षण करने पहुंचे ADG, ADG डीके ठाकुर ने परीक्षा केंद्रों-ट्रेजरी का किया निरीक्षण, मेरठ जोन में टेक्निकल सर्विलांस से पकड़े गए मुन्ना भाई, तीन मुन्ना भाई को सहारनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जोन के सभी जनपदों मे करेगें ADG डीके ठाकुर निरीक्षण,
➡आगरा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, 11.15 बजे पर ताजमहल मेट्रो स्टेशन पश्चिमी गेट पहुंचेंगे, राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम, 12 बजे ताजमहल मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना, 12.10 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,
➡नोएडा – लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा, राहगीरों से लूट करने वाले गिरोह के 2 लुटेरे गिरफ्तार, लूट के 9 मोबाइल और अवैध तमंचा, बाइक बरामद, दर्जनों लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं आरोपी, सेक्टर-126 थाना पुलिस ने CCTV के जरिये किया खुलासा,
➡उत्तरकाशी – 24 अगस्त को लापता हुई महिला की तलाश जारी, महिला की सामग्री जोशियाड़ा झील के पास मिली थी, NDRF, SDRF, ड्रोन टीम महिला की तलाश में जुटी, तलाशी में टीमों के साथ महिला के परिजन भी मौजूद, जोशियाड़ा झील भागीरथी नदी के पास का मामला
➡रुद्रपुर – मदरसे में 5 बच्चियों से बलात्कार करने वाला मौलवी अरेस्ट, उर्दू सिखाने वाले मौलवी ने बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाए, डरा धमकाकर 2 महीने तक नाबालिग बच्चियों का किया बलात्कार, 17 अगस्त को एक महिला ने पुलिस को दी थी सूचना, शाहाबाद पीलीभीत का रहने वाला है आरोपी मौलवी.
➡ऊधमसिंह नगर-ऊधमसिंह नगर के मदरसे में 5 बच्चियों से रेप, मदरसे के आरोपी मौलवी को पुलिस ने अरेस्ट किया, बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर दुष्कर्म करता था, पांचों बच्चियों के बयान में रेप की पुष्टि हुई-पुलिस, 1 टीम मदरसे की प्रत्येक बच्ची की काउंसिलिंग करेगी.
➡महाराष्ट्र – कोलकाता कांड पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महिला पर अत्याचार करने वालों को कड़ी सजा हो-पीएम, महिलाएं ई-एफआईआर दर्ज करा सकती हैं-पीएम, महिला अत्याचार पर अब कड़ी सजा-पीएम, यौन अपराधों पर फांसी,उम्रकैद की सजा-पीएम, अपराधियों को बचाया ना जाए-पीएम मोदी.
➡पंजाब – AAP पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पंजाब पहुंचे, हरमंदिर साहिब पहुंचे और माथा टेककर प्रार्थना की, सीएम भगवंत मान के साथ पहुंचे हरमंदिर साहिब
➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह ने UPS पर बयान जारी किया, UPS, NPS से भी बड़ा धोखा हैं-सांसद संजय सिंह, इस स्कीम में अर्धसैनिक बलों को पेंशन नहीं मिलेगी-संजय सिंह, लाखों कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं-संजय सिंह, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करे सरकार-संजय सिंह
➡दिल्ली-J&K चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी , जम्मू-कश्मीर में AAP ने 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया, पुलवामा से फैयाज अहमद सोफी AAP उम्मीदवार , देवसर से शेख फिदा हुसैन AAP उम्मीदवार, राजपुरा से मुदस्सिर हसन AAP उम्मीदवार
डोडा से मेहराज दिन मलिक को AAP का टिकट , दूरु से मोहसिन शाफ्कत मीर AAP उम्मीदवार, डोडा पश्चिम से यासिर शफी मट्टू AAP उम्मीदवार , बनिहाल से मुदस्सिर अजमत मीर AAP उम्मीदवार
—————————————————————