Monday, December 23, 2024
प्रतापगढ़

गुमशुदा बालिका को बाल कल्याण समिति प्रतापगढ़ के समक्ष प्रस्तुत होकर प्राप्त करें

Top Banner

प्रतापगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने जनसामान्य को सूचित किया है कि एक गुमशुदा बालिका जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष है जो कि दिनांक 01.02.2022 को थाना फतनपुर प्रतापगढ़ अन्तर्गत धरी मोड़ श्रीवास्तव ढाबा पर बैठे होने की सूचना पुलिस को दी गयी है, बालिका नाबालिग है और मानसिक रूप से अक्षम है, अपना नाम व पता नहीं बता पा रही है। बालिका चाईल्ड लाईन प्रतापगढ़ द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष संरक्षण हेतु प्रस्तुत की गयी है जिसका वर्तमान समय में चिकित्सीय उपचार कराया जा रहा है। जिस किसी भी सज्जन की बेटी हो तो वह बाल कल्याण समिति प्रतापगढ़ के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी बेटी प्राप्त कर सकते है, अधिक जानकारी के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।