Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान – ब्रह्मा शंकर दुबे

Top Banner

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्ती

प्रतापगढ़
यातायात माह के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल नेतृत्व में व पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय विद्यासागर मिश्र के कुशल निर्देशन में शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहो पर मादक द्रव्यों का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का ब्रीथइनलाइजर के द्वारा चेकिंग किया गया ब्रह्मा शंकर दुबे ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ धारा 185 के तहत चालान न्यायालय में पेश किया जाता है जहां से फिर न्यायालय द्वारा जुर्माना किया जाता है। नशे में गाड़ी चलाने के कारण हर साल काफी संख्या में लोग सड़क हादसों का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा जाते है। सबसे ज्यादा गंभीर समस्या रात के समय रहती है जब काफी संख्या में लोग नशे की हालत में वाहन चलाते है और अपने साथ दूसरे की जान को भी खतरे में डालते है। इस समस्या को देखते हुए शासन ने जुर्माना की राशि बढ़ा दी है। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा उन्होंने बताया कि पूर्व में भी लोगो पर कार्रवाई हो चुकी है हालांकि ऐसे नशेडिय़ों की सबसे ज्यादा संख्या बियरबार व शराब दुकानों के आसपास देखने को मिलती है जहां शराब का सेवन करने के बाद लोग घर जाने के लिए गाडिय़ों से निकलते है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 238 वाहनों का ई चालान किया गया इस मौके पर प्रभारी यातायात जनपद प्रतापगढ़ ब्रह्मा शंकर दुबे, मुख्य आरक्षी टीपी विजय यादव व होमगार्ड के कर्मचारी गण मौजूद रहे ।