Monday, December 23, 2024
जौनपुर

ग्राम पंचायत गजना, पहेतिया तथा सरैया में संचारी रोग अभियान के तहत सफाई अभियान का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण 24 घंटे के अंदर सफाई न होने पर करें कार्यवाही – नोडल अधिकारी

Top Banner

प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर के0 रविंद्र नायक द्वारा विकासखंड धर्मापुर के ग्राम पंचायत गजना, पहेतिया तथा सरैया में संचारी रोग अभियान के तहत सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम गजना में सड़क किनारे कूड़ा पड़ा मिला, जिसे 24 घंटे के अंदर साफ कराने के निर्देश नोडल अधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि साफ कराने के पश्चात उसकी फोटो उनको प्रेषित की जाए। 24 घंटे के अंदर सफाई न होने पर ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल तथा सफाईकर्मी धीरज एवं अच्छेलाल के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।
ग्राम पहेतिया में नालियों में घास खड़ी हुई पाई गई तथा गांव में साफ-सफाई का भी अभाव मिला जिस पर नोडल अधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी धर्मापुर शकुंतला देवी को नालियों की सफाई कराने तथा घास कटवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सरैया में नोडल अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं गांव में सफाई का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के खेलने का स्थान न होने पर उन्होंने ग्राम प्रधान जयप्रकाश को बच्चों के खेलने का स्थान बनाने के निर्देश दिए। गांव में रिखई मौर्या पुत्र सुनकू के घर के सामने जिला पंचायत द्वारा बनायी गयी सड़क पर जलभराव पाया गया, जिस पर नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जिला पंचायत द्वारा सड़क के किनारे नाली बनवाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने ग्राम वासियों से घरों में साफ-सफाई रखने,  जलभराव न करने तथा किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाने की अपील की।