Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

जनता को मोदी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ निराशा और नकारात्मकता मिली है – एसपी सिंह पटेल

Top Banner

प्रतापगढ़
देश की जनता को मोदी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ निराशा और नकारात्मकता मिली है। महंगाई, बेरोजगारी किसी से छुपी नहीं है। सरकार ने जनहित में अपना वायदा पूरा नहीं किया, सिर्फ जुमला और झूठ इन लोगों का सहारा है, किंतु इस बार जनता जाग चुकी है और वोट की चोट देने जा रही है। उक्त बातें लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल ने सोमवार को गठबंधन के कार्यकर्ताओं संग जिले के विधानसभा प्रतापगढ़ क्षेत्र के ब्लाक सदर के ग्राम सोनावा, दहिलामऊ, प्रतापगढ़ शहर में लोगों से मुलाकात व जनसंपर्क तथा बैठक के जरिए लोगों से अपने पक्ष में जन समर्थन मांगते हुए कहा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान के लिए सदैव तत्पर हैं। जनसम्पर्क के दौरान विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर पटेल, महिमा गुप्ता, शिवबरन मिश्रा, सुरेश फौजी, अमित मिश्रा, राहुल सिंह , अब्दुल, रहमान, पंकज सरोज, हरिशंकर तिवारी, मुन्ना चौबे आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर पट्टी विधानसभा विधायक राम सिंह पटेल रानीगंज विधानसभा के ठाठेरीपुर गांव में आयोजित समाजवादी पार्टी की नुक्कड़ सभा में सम्म्मिलित हुए और साथ ही ग्राम पंचायत रस्तीपुर में दिनेश पटेल जी के आवास पर पहुंचकर प्रतापगढ़ समाजवादी पार्टी लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल को जिताने कि अपील की। इस मौके पर रानीगंज विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शेर बहादुर यादव, संतोष यादव (जिला पंचायत), जिला उपाध्यक्ष डॉ शेर बहादुर यादव, भैयाराम यादव रानीगंज नगर अध्यक्ष, दिनेश पटेल, हरिश्चंद्र पटेल, नीरज कुमार, रंजीत मौर्या, राजेश शर्मा, उत्तम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे I
इसी क्रम में दूसरी ओर गठबंधन के सपा प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व एमएलसी सपा नेत्री कांति सिंह पटेल ने सोमवार को जिले के विधानसभा विश्वनाथगंज क्षेत्र के नगिया का पुरवा, हसनापुर, मझिगवा, पर्वतपुर, बेलखरी, उडी का डीह, टीकरी, धौरारा, सराय मुरारी सिंह, पुरैली, खुशहाल गंज बाज़ार सहित दर्जन भर क्षेत्रों में जनसंपर्क कर गठबंधन के प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में लोगों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी भैयाराम पटेल, सत्य नारायन यादव, प्रमोद पटेल, प्रेमचंद्र, कल्लू सरोज, आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता सुशील कुमार ने विधानसभा पट्टी में गठबंधन के कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल के पक्ष में समर्थन मांगा। वही सपा नेता डॉ महेन्द्र दुबे ने रानीगंज विधान सभा क्षेत्र के भवानी गढ़ सुल्तानपुर, सुजहा, कोठरा , अमरई ,वसंत पट्टी, परसामऊ, सेनापुर, चन्दा का पूरा आदि गांवों मे जन संपर्क कर लोकसभा प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल को जिताने की अपील की ।
प्रतापगढ़ के जिला महासचिव समाजवादी पार्टी अब्दुल कादिर जिलानी ने विधानसभा प्रतापगढ़ में महेंद्र बौध जी से मुलाकात की और लोकसभा प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के जनसमर्थन माँगा, इस मौके पर पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह यादव (मुन्ना यादव) भी मौजूद रहे ।