जिलाधिकारी ने हौज में शहीद स्मारक पर किया माल्यार्पण
Top Banner
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हौज में बने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया तथा गांव के बुजुर्गों को माला पहनाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी सिरकोनी राम निहोर सरोज तथा ग्राम प्रधान भृगुनाथ सिंह को दो दिन के अंदर शहीद स्मारक पर साफ-सफाई तथा सुंदरीकरण कार्य कराए जाने पर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहीद स्मारक के सामने एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिटटी डलवाकर समतलीकरण के उपरांत अच्छी गुणवत्ता की घास लगवाने का कार्य किया जाए जिससे परिसर हरा भरा हो सके।