Sunday, December 22, 2024
प्रतापगढ़

ढाई कुंतल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा गाजा तस्कर

Top Banner

संवाददाता उदय राज यादव

कंधई प्रतापगढ़

कंधई थाना अंतर्गत उड़ाईयाडीह मोड़ पर रात लगभग 1:00 बजे थानाध्यक्ष कंधई अपने हमराहियों के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में गश्त चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को उड़ायाडीह मोड़ के पास रोका तो पुलिस को देख वाहन चालक कुछ हड़बड़ाहट में आया
पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए संदिग्ध कंटेनर GJ15 AT 7484 को रोककर चेकिंग किया।अंदर का नजारा देख पुलिस के होश उड़ गए।कंटेनर के अंदर ढाई कुंतल अवैध गाजा बरामद किया गया।
पुलिस को देख गाड़ी में सवार तीन संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन एक को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम रत्नेश यादव निवासी सरपतवा जौनपुर बताया
पूछताछ में रत्नेश यादव ने बताया की गाड़ी में लदा गांजा हम उड़ीसा से लेकर आ रहे थे और प्रतापगढ़ में ठिकाने पर लगाने वाले थे लेकिन पहुंचने से पहले ही आप लोगों ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में रत्नेश ने अपने तीन अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया हालांकि घटना के संदर्भ में पुलिस
रत्नेश यादव से पूछताछ कर रही है।
प्रतापगढ़ में अवैध नशीले पदार्थों का गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है।आए दिन पुलिस को कहीं ना कहीं कच्ची तस्करी के खुलासे की उम्मीद है।