Thursday, October 24, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

भयहरण नाथ धाम में वार्षिक अधिवेशन 5 दिसम्बर को

Top Banner

REPOTER

SURESH YADAV

धाम व बकुलाही नदी के समग्र विकास पर होगी चर्चा, तय होगी वार्षिक कार्योजना

मानधाता

प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में वार्षिक अधिवेशन 5 दिसम्बर को गत वर्षो की भांति विश्व स्वयं सेवक दिवस पर होगा .सुबह 11 बजे प्रारम्भ होने वाले इस वार्षिक अधिवेशन में धाम व धाम से जुडे अन्य धार्मिक स्थलो के समग्र विकास व बकुलाही नदी के अवशेष सरकारी कार्यो को पूर्ण कराने पर चर्चा करके वार्षिक रणनीति तय होगी यह जानकारी देते हुए धाम के महासचिव व बकुलाही नदी पुनरोधार अभियान के संयोजक समाज शेखर ने बताया की वार्षिक अधिवेशन 2015 से 5 दिसम्बर को निरंतर होता रहा है . इसका मकसद धाम के नियमित भक्तों व प्रबंध संस्थान के सदस्यो के संवाद को सामूहिक मंच देना व धाम व क्षेत्र के विकास हेतु वार्षिक कार्य योजना तय करना है उन्होने बताया की अधिवेशन की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष आशोक कुमार मुन्ना यादव जी करेंगे धाम की प्रबंध संस्था के पदेन संरक्षक सांसद संगम लाल गुप्त जी व विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल जी को अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे अमन्त्रित किया गया है . वहीं भारत सरकार के नमामि गंगे की अर्थ गंगा योजना के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री पंकज जी विशेष अतिथि के रूप से प्रतिभाग करेंगे . शाम चार बजे तक चलने वाले इस अधिवेशन मे भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के साधारण सभा के सदस्य गण , प्रबंध समिति सदस्य व संरक्षक गण, सभी पुजारी गण व कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे . जन प्रतिनिधियो व सम्बंधित अधिकारियो को भी अतिथी के रूप में आमन्त्रित किया गया है !