Wednesday, December 11, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

जेल में बंद प्रधान समेत तीन भाइयों पर लगा गैंगस्टर

Top Banner

सतपाल अंतिल ( पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ )

प्रतापगढ़।

एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,

जेल में बंद प्रधान समेत तीन भाइयों पर लगा गैंगस्टर,

प्रधान तौहीद आलम गैंग लीडर के रूप में नामजद,

दोनो भाइयों के खिलाफ गैंग के सदस्य का केस दर्ज,

प्रधान समेत आरोपियों की संपत्ति को किया जाएगा कुर्क,

तौहीद पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर अपराध का केस दर्ज है

दोनों भाईयों पर लूट, मारपीट, जमीन कब्जाने का दर्ज है केस,

प्रधान तौहीद की संपत्ति का खंगाला जा रहा है विवरण

नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने दर्ज किया गैंगस्टर का केस,

तौहीद आलम उनके दो भाई हसनैन, इबनैन