Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

पेट्रोल से जली महिला ने अस्पताल मे तोड़ा दम

Top Banner

*सरपतहां में पेट्रोल से झुलसी महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम,*
*जौनपुर।* सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव में बुधवार की रात हुई घटना में झुलसी प्रविदा की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई।
ज्ञात हो कि मृतका की लड़की का आरोपित विनय से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था, दस दिन पहले आरोपी मृतका के घर में पकड़ा गया था, जिसको लेकर दोनो में विवाद भी हुआ था, मृतका मामला सुलझाने के लिए अपनी बेटी को उसकी मौसी के पास भेज दिया। उसी खुन्नस में आरोपित विनय बुधवार की रात चोरी से घर में दाखिल हो गया और सो रही प्रविदा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। परिजन उसका इलाज वाराणसी में करा रहे थे, जहां शुक्रवार को दोपहर में उसने दम तोड़ दिया। महिला के मौत की खबर सुनते हीं परिवार में कोहराम मच गया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित विनय को गिरफ्तार किया।