शिविरार्थियों ने दिया अनुशासन, स्वच्छता का संदेश
प्रतापगढ़। आचार्य सदाशिव शिक्षा संस्थान खरहर में चल रहे एनएसएस शिविर के पांचवें दिन शिविरार्थियों ने रैली निकालकर स्वच्छता और अनुशासन का संदेश दिया। खतनपुर प्राथमिक विद्यालय में स्वयंसेवकों ने झाड़ू लगाकर लोगो को स्वच्छता के बारे में बताया उसके बाद रैली प्राथमिक विद्यालय पूरे गनपत पहुँची। विद्यालय में स्वयंसेवकों ने चौपाल लगाया मुख्य अथिति राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय मंत्री डॉ. संतोष शुक्ला ने कहा कि जीवन मे अनुशासन का होना बहुत जरूरी है अनुशासित जीवन ही जीवन मे सफलता को प्राप्त करती है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता से बीमारियां लोगो से कोशो दूर रहती है। इसलिए जीवन मे स्वच्छता को महत्व देना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी विजय पांडेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रबन्धक डॉ. श्यामशंकर उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. मृतुन्जय प्रसाद, अश्वनी पाल, देवी उपाध्याय, जगन्नाथ शर्मा,शेष उपाध्याय, गायत्री तिवारी, सचिन उपाध्याय, आशीष यादव मौजूद रहे।