धूमधाम से मनाई गई लोकबन्धु राजनारायण जी की 106वीं जयंती
प्रतापगढ़
समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर समाजवाद के महान क्रांतिकारी योद्धा, चिंतक लोकबन्धु राजनारायण जी की 106वीं जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर गोष्ठी के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय व संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष पाल ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकबन्धु राजनारायण भारत के एक राजनेता थे। जिन्होंने इन्दिरा गांधी को रायबरेली से चुनाव हराया था। राजनारायण का जन्म वाराणसी जिले के मोतीकोट गंगापुर नामक गाँव के एक धनी भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होने अपनी उच्च शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त की। 80 बार जेल जाने वाले राजनारायण अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध इन्होंने क्रांति का बिगुल फूंका था। आजाद भारत में समता, बंधुत्व, और सदभाव की खातिर कम लोगों ने जीवन में इतनी प्रताड़ना सही होगी जो राजनीति के फक्कड़ नेता थे. वह राममनोहर लोहिया के साथ सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में थे। हर किसी के लिए उपलब्ध और हर किसी के मददगार हालांकि बाद के बरसों में उन्हीं के सियासी साथियों ने उनसे दूरी बना ली और उन्हें भारतीय राजनीति का विदूषक भी कहा जाने लगा। विद्रोही तेवर ने बनाया राजनारायण को लोकबन्धु। समाजवादी साथियों को उनके बतायें हुए रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष निसार अहमद, जिला सचिव सफात अहमद, समीम खान, सुरेश जायसवाल, जियाउल इसहाक, राहुल प्रजापति, राजीव विश्वकर्मा, अमीरूल हक, लालसाहब सिंह, अब्दुल खालिक, विकास यादव, प्रदीप यादव, अजय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी वकार अहमद सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।