Wednesday, October 23, 2024
जौनपुर

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में संपन्न

Top Banner
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया गया कि ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक विद्युत संयोजन नही लिया है, उनको चिन्हित कर संयोजन देने हेतु स्वयं सहायता समूह से सर्वे कराते हुए एवं विभागीय मीटर रीडर एवं कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक संयोजन देना सुनिश्चित करें। क्षतिग्रस्त परिवर्तकों को समय से बदलना सुनिश्चित करें जिससे कि उपभोक्ताओं को इस गर्मी में राहत मिल सके। उन्होंने दोनों मण्डलों के अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि समस्त अतिभारित परिवर्तकों का प्रस्ताव बनाकर मण्डलवार मुख्यालय को प्रेषित करें। झटपट पोर्टल एवं निवेशमित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को स-समय निस्तारित करना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग द्वारा जारी आर०सी० की वसूली 15 दिन का विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक वसूली की जाये। खराब मीटरों को एक माह के अन्दर बदलना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि नेवर-पेड उपभोक्ताओं की संख्या जनपद में अधिक है, जिसे मासिक कैम्प का रोस्टर बनाकर बी०डी०ओ०, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों के सहायोग से अधिक से अधिक नेवर-पेड को अटेण्ड किया जाए।इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विवेक खन्ना, अधिशासी अभियन्ता दिग्विजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।