Wednesday, October 23, 2024
चर्चित समाचारजौनपुर

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करंजाकला का किया गया निरीक्षण

Top Banner

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य इंजीनियर अशोक कुमार यादव एवं माननीय सदस्य श्रीमती निर्मला सिंह पटेल द्वारा जनपद के अभिनव कंपोजिट विद्यालय सबरहद का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के लाइब्रेरी में रखी हुई सामग्रियों के संबंध में माननीय सदस्यों द्वारा बच्चों से जानकारी प्राप्त की गई एवं कक्षाओं में जाकर पढ़ाये जा रहे विषय के बारे में बच्चों से जानकारी ली गई , बच्चों द्वारा उत्तर सही ढंग से दिया गया जिस पर मा. सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया । माननीय सदस्यों द्वारा उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में बच्चों की संख्या अधिक है, विद्यालय को दो पाली में चलाई जाने की व्यवस्था की जाए। विद्यालय में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण के दौरान दो महिलाओं की गोद भराई और दो बच्चों के अन्नप्राशन क किया गया। इसके पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करंजाकला का निरीक्षण किया गया। कक्षा 6, 7 और 8 की कक्षा के बच्चों से चंद्रयान के प्रक्षेपण के बारे में बच्चों से सवाल पूछे गए इसका सही उत्तर बच्चों द्वारा दिया गया। किचन का निरीक्षण करते समय माननीय सदस्यों द्वारा निर्देशित किया गया की किचन के खिड़कियों पर जाली लगाई जाए। बच्चों को भोजन करने हेतु उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिये गया। सुझाव दिया गया कि विद्युत की सुचारु आपूर्ति हेतु सोलर पैनल की व्यवस्था भी कराई जाए।
वासुदेव तपेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज खेतासराय में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन माननीय के दिशा निर्देश के अनुसार किया गया जिसमें बच्चियों को संबोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडे द्वारा बालिकाओं को 181 महिला हेल्पलाइन 1098 चाइल्डलाइन 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की विस्तार से जानकारी दी गयी। बालिकाओं की उत्सुकता और जागरूकता देखते हुए घोषणा की गई कि विद्यालय में जिलाधिकारी महोदय से स्वीकृति प्राप्त कर 40 दिन का ताइक्वांडो प्रशिक्षण कराया जाएगा ।
तत्पश्चात माननीय सदस्य श्रीमती निर्मला पटेल द्वारा बालिकाओं को संबोधित करते हुए बालिकाओं से कहा गया कि खुद को इतना सक्षम बनाएं कि अगर कोई आपके साथ गलत करता है तो आप उसका जवाब दे सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सदस्य इंजीनियर अशोक यादव ने कहा कि विद्यालय में आकर हमें अच्छा लगा और इस बात का संतोष हुआ कि बच्चे जागरुक हैं अपनी निर्धारित पाठयक्रम के अनुसार  पढ़ कर रहे हैं ।
कार्यक्रम में साइबर थाने के प्रभारी ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा बच्चियों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया गया और कहा गया की आवश्यकता के अनुसार सोशल साइट का उपयोग करें। अगर सोशल साइट का उपयोग कर ही रहे हैं तो अपनी जन्मतिथि कामन और दिन तो समान रखें लेकिन वर्ष अपना बदल दे । व्यक्तिगत जानकारी और फोटो अपलोड ना किया जाए।  पासवर्ड में अंक शब्द और स्पेशल चिन्ह का उपयोग कर स्ट्रांग पासवर्ड बनाया जाए और समय-समय पर उसे बदलते रहिए। किसी के साथ अपना पासवर्ड और ओटीपी शेयर ना करें ।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका सुनीता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एमपी हुमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी विभूति नारायण राय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय डीसी राजा, खंड शिक्षा अधिकारी, महिला इंस्पेक्टर स्मिता राय, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय साथ में रहे
इसके उपरान्त मां सदस्यों के द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया और सम्बधित का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जेल में बन्द बन्दियो के बच्चों को टाफी वितरित की गयी।
———-