बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों को विद्युत संयोजन से किया गया संतृप्त
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में शासन द्वारा संचालित योजना “ऑपरेशन कायाकल्प” के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जनपद-जौनपुर के परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरामीटर पर संतृप्त किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल के कुशल नेतृत्व मे विकास खण्ड मे कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय बनाकर अभूतपूर्व कार्य किया गया है।
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत विद्यालयो मे अध्ययनरत छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराये जाने हेतु विद्यालयों मे भौतिक रूप से विद्युत संयोजन किया जाना अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जनपद के कुल 205 परिषदीय विद्यालय, जिनकी निकटतम विद्युत पोल से दूरी 40 मीटर से अधिक है, विद्युत संयोजन विहीन है। विद्युत संयोजन विहीन विद्यालयों द्वारा शासन द्वारा संचालित “झटपट योजना” के अन्तर्गत विद्युतीकरण के लिए आवेदन हेतु विद्युत विभाग से आगणित धनराशि की मांग की गयी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश माननीय बृजेश सिंह “प्रिंशू” से विद्युत संयोजन विहीन विद्यालयों को विद्युत संयोजन से संतृप्त किये जाने हेतु किये गये अनुरोध के क्रम मे माननीय सदस्य द्वारा विद्युत संयोजन विहीन कुछ विद्यालयों को अपने निधि से विद्युत संयोजन से संतृप्त कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी। जिसका शुभारम्भ माननीय सदस्य द्वारा 28 अगस्त 2023 को प्राथमिक विद्यालय गोनापार, विकास खण्ड-सिकरारा, जनपद-जौनपुर मे आयोजित शिक्षा चौपाल मे विकास खण्ड सिकरारा के 3 परिषदीय विद्यालय (प्राथमिक विद्यालय टिकरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवां अहिरान व प्राथमिक विद्यालय गोनापार), बक्शा के 2 परिषदीय विद्यालय (प्राथमिक विद्यालय दादूपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय दोनई) एवं करंजाकला के 1 परिषदीय विद्यालय (प्राथमिक विद्यालय मोमिनपुर) को विद्युत संयोजन से संतृप्त किये जाने हेतु विद्युत विभाग जौनपुर को अपने निधि से धनराशि निर्गत करते हुए विद्युत विभाग जौनपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। प्राथमिक विद्यालय बोनापुर, विकास खण्ड-सिकरारा में आयोजित शिक्षा चौपाल में माननीय सदस्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माननीय सदस्य द्वारा किये जा रहे लोक कल्याणकारी कार्य हेतु सराहना करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।