Wednesday, October 23, 2024
जौनपुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न

Top Banner
 जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्राप मोर क्राप”, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कराये गये कार्यो की पुष्टि, लक्ष्य के  सापेक्ष प्राप्त कुल वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य एवं निदेशालय से प्राप्त वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में पर ड्राप मोर क्राप  माइक्रोइरिगेशन का जनपद में वेब बेस्ड एवं आनलाइन एम०आई०एस० (मैनेजमेण्ट इन्फारमेसन सिस्टम) लागू करने हेतु गुजरात ग्रीन रिवोल्यूशन कम्पनी (जी०जी०आर०सी०) की कन्सल्टेन्सी सर्विसेज प्राप्त कर आई0टी0 बेस्ड

 माडल को अपनाये जाने का परामर्श लिए जाने पर समिति के परिचर्चा एवं जनपद में क्रियान्वयन की अनुमति पर चर्चा की गयी जिससे योजना पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित हो सके और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का बेहतर अंगीकरण जनपद में हो सके। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयनयोजना, का समिति के समक्ष परिचर्चा एवं जनपद मे क्रियान्वयन कराने की अनुमति, योजनाओं के सत्यापन के लिए दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार टास्क फोर्स का गठन, योजनाओं के प्रशासनिक मद से वाहन सम्बद्धता पर विचार-विमर्श हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया जिसे उन्होंने स्वीकृति प्रदान किया। एकीकृत बागवानी मिशन के तहत वर्ष  2022- 23 में कराए गए कार्यों की समीक्षा, वर्ष 2023-24 के लक्ष्य परियोजना आधारित कार्यक्रमों व मशीनीकरण के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत उद्यमियों को सहायता अनुदान देने, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने, बैंको द्वारा ऋण स्वीकृति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु गोष्ठियों के आयोजन, प्रगतिशील किसानों की सफलता को अन्य किसानों के बीच प्रसारित करने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा, डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चंद्र यादव, कृषि वैज्ञानिकगण, कृषकगण सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।