Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

जयपुर में फैक्टरी में लगी आग 5 जिंदा जले

Top Banner

जयपुर। जिले के बैनाड़ा क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग झुलस गए. घटना की सूचना पर बस्सी थाना पुलिस और जयपुर से 9 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इधर, पुलिस की ओर से पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है. वहीं, हादसे में झुलसे लोगों को इलाज के लिए जयपुर एसएमएस अस्पताल भेजा गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी मुकेश चौधरी ने बताया कि बस्सी थाना इलाके के केमिकल फैक्ट्री में शनिवार शाम को आग लगने से पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दो श्रमिक झुलस गए. झुलसे श्रमिकों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रमिकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
बॉयलर फटने से लगी आग : बैनाड़ा के आबादी क्षेत्र में शालीमार केमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही है. इस फैक्ट्री में रोड व बिल्डिंग निर्माण में काम आने वाले केमिकल को बनाया जाता है. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को फैक्ट्री में करीब 7-8 मजदूर काम कर रहे थे. इस बीच अचानक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया, जिससे फैक्ट्री में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. आग के बीच फंसे 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. सभी मृतक स्थानीय बताए जा रहे हैं.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू : मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस पर ACP मुकेश चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना पर दमकल की 9 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. इस घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार बताया जा रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर सिस्टम का अभाव था. इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि दो दिन पहले भी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें तीन बच्चों सहित दंपती जिंदा जल गए थे.