विलक्षण प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
प्रतापगढ़
राष्ट्रीय शैक्षणिक महाकुंभ का आयोजन पहली बार 16 सत्रह अट्ठारह को कला विज्ञान गणित पर्यावरण आदि के क्षेत्र में बच्चों के विकास के लिए किया गया जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से 23 राज्यों से लोग आए यह कार्यक्रम मौर्य समाज बंधुत्व क्लब के द्वारा संपन्न हुआ जिसमें देश के कई दर्जन सीनियर वैज्ञानिक हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं गणितज्ञ यूथ मोटीवेटर कैरियर काउंसलर प्रख्यात विषय विशेषज्ञ और प्रतिभाशाली बाल विलक्षण प्रतिभाओं ने भाग लिया इसी क्रम में जानवी श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और अपने नित्य कत्थक का प्रदर्शन किया इस राष्ट्रीय शैक्षणिक महाकुंभ का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद जी द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि रहे साथ ही सुपर थर्टी के फाउंडर डॉ आनंद कुमार विशिष्ट अतिथि रहे और उन्होंने शिक्षा को किस तरह से आगे बढ़ाना है उसके लिए दिशा निर्देश दिए इसी के साथ ही भारत देश की बाल विलक्षण अद्वितीय प्रतिभाएं भी हजारों की संख्या में रहे जिसमें हर्ष कुमार मौर्य आरोही गूगल गुरु शर्मा गुरु उपाध्याय तथा प्रतापगढ़ की जानवी श्रीवास्तव भी शामिल रहे सभी विलक्षण प्रतिभाओं को तथा समाजसेवी 11 महिलाओं को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया महिलाओं में सारिका श्रीवास्तव लक्ष्मी मिश्रा रेखा संतोष कुमारी सुशीला कश्यप अंजना मौर्य रंजीता अनुराधा मिश्रा आदि देश के प्रतिष्ठित गणितज्ञ एवं वैज्ञानिक में डॉक्टर जेजे रावत विशिष्ट वैज्ञानिक नेहरू सोसाइटी मुंबई इंजीनियर बीएन राय मैथ्स गुरु आफ इंडिया शामिल रहे शाश्वत श्रीवास्तव ने डॉ आनंद कुमार जी से वार्तालाप की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया शाश्वत को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी इसी क्रम में छोटी सी उम्र में नित्य कला गायन तबला तथा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं में जानवी श्रीवास्तव नितिका द्विवेदी श्रेया कपूर दामिनी मौर्य को राष्ट्रीय नवांकुर सम्मान से सम्मानित किया गया नमन जानवी श्रीवास्तव को अवार्ड देते हुए मिसेज इंडिया ताज खादी बिंगल शुक्ला ने जानवी श्रीवास्तव को सम्मानित किया।