Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

डिजिटल सारथी के सहारे एस पी के एस पी

Top Banner

 

जिले मे समाजवादी पार्टी के भावी उम्मीदवार के रूप मे प्रचार प्रसार कर रहे एस पी सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने के लिए डिजिटल सारथी कार्यक्रम तैयार किया है, मोबाइल पर डिजिटल सारथी का नाम फोटो कलेक्ट कर एक ग्रुप से जोड़ा जा रहा है ताकि डिजिटल माध्यम से प्रचार प्रसार हो सके, लेकिन एसपी के एसपी यह भूल गए है कि इ बड़का जिला प्रतापगढ़ है, यहा सारथी तो बहुत है लेकिन उन सारथी को लेकर कार्यकर्ता कन्फ्यूज है कि यह किसके सारथी है दीपावली पर मिठाई वाली लिस्ट मे नाम कही और था, नारा लगाने कही और जाते है, ऐसे सारथी से तो एस पी के एस पी की नइया पार होना आसान नही है, जिले मे आयोजित लोक जागरण अभियान मे बूथ अध्यक्ष तक को प्रवेश पत्र मिलना मुश्किल था, और दल दल मे रहने वाले सारथी को प्रवेश पत्र के साथ साथ वाहन भी उपलब्ध कराए गए थे समाजवादी पार्टी के बागी नेता को जिला उपाध्यक्ष बनाया जाना समाजवादी पार्टी से बगावत कर विधानसभा चुनाव के दौरान बागी उम्मीदवार का साथ देने वाले को जिला उपाध्यक्ष बनाया जाना कार्यकर्ता के लिए आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है, निष्ठावान कार्यकर्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है!