Friday, November 22, 2024
चर्चित समाचार

कॉमन सर्विस सेंटर (सी एस सी) पर कराएं विद्युत ओ टी एस पंजीकरण

Top Banner

प्रतापगढ़। विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल सर चार्ज में माफी के लिए विद्युत विभाग के द्वारा ओ टी एस (वन टाइम सेटलमेंट योजना) का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत कोई भी उपभोक्ता अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना ओ टी एस में पंजीकरण करवा सकता है इसके उपरांत अपने विद्युत बिल को वह अपने सुविधाजनक आसान किस्तों में जमा कर सकता है, प्रतापगढ़ के विद्युत ए सी ने बताया कि यह योजना 31 दिसंबर तक रहेगी जिसमें 15 दिसंबर तक उपभोक्ता अपना ओ टी एस पंजीकरण करवा सकते है और अपना विद्युत बिल आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं। इस योजना मे एक मुश्त बिजली का बिल जमा करने पर विशेष छूट का भी प्रावधान है। उपभोक्ता अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना ओ टी एस में पंजीकरण एवं विद्युत बिल जमा कर सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक संदीप पाण्डेय ने बताया कि प्रतापगढ़ के सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को ओ टी एस पंजीकरण योजना के बारे में जानकारी एवं ट्रेनिंग प्रदान किया जा चुका है जिसके तहत वह किसी भी उपभोक्ता का ओ टी एस में पंजीकरण आसानी से कर सकते हैं। संदीप पाण्डेय ने बताया की विद्युत बिल जमा करने में कॉमन सर्विस सेंटर सबसे सुविधाजनक है जो सभी उपभोक्ता के गांव में ही संचालित है जिसमें वह अपना विद्युत बिल जमा कर सकते है। इसी के तहत नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज में प्राइमरी स्कूल के पास हमजा ग्राफ़िक्स जन सेवा केंद्र और कटरा चौराहे पर काली देवी मंदिर के पास संदीप जन सेवा केन्द्र पर अपना ओ टी एस पंजीकरण करवा सकते हैं और विद्युत बिल आसान किश्तों में जमा कर सकते हैं।