मनरेगा उपायुक्त के विदाई समारोह मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की सहभागिता
मानधाता
डीसी मनरेगा इन्द्र मणि त्रिपाठी का विदाई समारोह मानधाता विकास खंड सभागार मे धूमधाम से मनाया गया. डीसी मनरेगा के स्वागत मे मानधाता विकास खंड के सभी अधिकारी और कर्मचारी गेट पर बाजे गाजे के साथ खड़े थे, गेट पर स्वागत के बाद सभागार मे अधिकारी, कर्मचारी और मानधाता प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने पुषपहार से स्वागत किया, डीसी मनरेगा के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि डीसी मनरेगा इन्द्रमणि त्रिपाठी का कार्यकाल सराहनीय रहा है इनकी सेवा भावना आज के दौर के अधिकारी वर्ग के लिए अनुकरणीय है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने डीसी मनरेगा का पुष्पहार स्वागत कर उनके सराहनीय कार्यकाल के लिए उन्हे बधाई दी / इस विदाई समारोह मे ब्लाक के सभी अधिकारी, कर्मचारी और प्रधान, बीडीसी के साथ-साथ समाजसेवी उपस्थित रहे /