लोगों ने मोदी की ‘गारंटी’ को स्वीकारा है- आशीष कुमार श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव में भारी जीत होने पर आज भाजपा कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के विजय होने पर जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ढोल धमाकों के साथ जमकर आतिशबाजी की गई।
जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कि इस देश में सिर्फ एक गारंटी चलती है वह है ‘ मोदी की गारंटी’, लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का समर्थन किया है और कांग्रेस के झूठे वादों को खारिज कर दिया है और तीन राज्य में आए इस प्रचंड बहुमत ने हमें बता दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है, वहां की जनता ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार,आतंकवाद और सनातन धर्म पर विपक्ष द्वारा किया गए अपमान का बदला वहां पर डबल इंजन की सरकार बना कर दे दिया है।
सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा मुझे ये बताते हुए हर्ष को रहा है कि राजस्थान में पार्टी नेतृत्व ने उन्हें 8 विधानसभा क्षेत्र को जिम्मेदारी दी थी और वो 8 विधानसभा सीट भाजपा की झोली में गई है। ये मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के विचारों की जीत है। मैं सभी राज्यों के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं, उनके मेहनत के बल पर ही हम सफल हुए और हम तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाए हैं। साथ ही साथ मैं जानता जनार्दन को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं जो इन्होंने अपना मत स्वरूपी आशीर्वाद भाजपा को प्रदान किया है। इस दौरान जिला महामंत्री राजेश सिंह, पवन गौतम, सतीश चौरसिया, निवर्तमान जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अशोक सरोज, पवन सिंह राजेश मिश्र राजन, सरोज त्रिपाठी, जिला मंत्री अजय वर्मा, अनुराग मिश्र, रामजी मिश्र, राम आसरे पाल, छेदी सरोज, नितिन केसरवानी, पूर्व महामंत्री अशोक मिश्र, राघवेंद्र शुक्ल, विजय मिश्र, पंकज मिश्र, अंशुमान सिंह, रुचि केसरवानी, प्रतिभा सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, सुदीप पाण्डेय, अभय सिंह, सदर मंडल अध्यक्ष महावीर पाल, नगर मंडल अध्यक्ष आलोक गर्ग, भूपेंद्र सिंह, अवनीश सिंह, देवव्रत त्रिपाठी विनोद मिश्र, ऋषि उपाध्याय, विक्की साई समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी ने दी।