शिष्टाचार मुलाकात पर अशफाक अहमद
मानधाता
राजनीति मे मौके मौके पर मिलने की राजनीतिक परंपरा है लेकिन व्यस्त राजनीतिक जीवन से समय निकाल कर मिलते रहने की एक नई पंरपरा मानधाता क्षेत्र मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कायम कर दिया है, जब भी फुर्सत मिली अपनो से मिलने अपने लोगो के साथ अपनो के बीच अशफाक अहमद पहुंच जाते है, आज भी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद धर्म पुर पहुंचे दुकान, रास्ते और गुमटी पर रुक रुककर अपने लोगो से मिलते और कुशलक्षेम पूछते आगे बढते रहे, अपने चाहने वालो के आग्रह पर लोगो के बीच बैठकर चाय पीना और फिर गांव, देश, समाज , खेती किसानी पर चर्चा करना दिनभर चलता रहा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का आज दिनभर चला यह शिष्टाचार मुलाकात कार्यक्रम सर्द मौसम और सुहानी धूप के बीच लोगो मे चर्चा का विषय बना रहा, लोगो का कहना था कि समय-समय पर शिष्टाचार मुलाकात की एक सराहनीय पहल अशफाक अहमद ने की है।