Friday, November 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

भगवान श्री राम सामाजिक समरसता के प्रतीक- विभाग प्रचारक प्रवेश

Top Banner

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के अंतर्गत आज जिले के अनेक स्थानों के साथ-साथ नगर स्थित अष्टभुजा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक प्रवेश कुमार ने अष्टभुजा नगर स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजन कर और प्रभु को अक्षत और आमंत्रण पत्र समर्पित करके अभियान को आगे बढ़ाया| इस अवसर पर विभाग प्रचारक प्रवेश ने कहा कि यह जन-जन का अभियान है| हम सभी ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्थन मांगा था और आप सभी के बीच में आए थे| निधि समर्पण अभियान में जन-जन ने अपना सहयोग प्रदान किया| आज हम सब श्री रामलला के दर्शन का आमंत्रण देने आए हैं और आग्रह करने आए हैं कि 22 जनवरी को अपने मोहल्ले के मंदिर पर 11बजे से 1बजे के मध्य उत्सव का वातावरण हो| हवन, पूजन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा,श्री राम नाम के जप के साथ-साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया जा सकता है| भव्य प्रसाद वितरण और उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हो और सायंकाल सभी घरों पर दीप जले ऐसी व्यवस्था हर घर में की जा रही है| इस क्रम में अष्टभुजा नगर वासियों के साथ उन्होंने घर-घर अक्षत वितरण अभियान में भाग लिया| लोग हाथों में ढोल मंजीरा लेकर भजन कीर्तन करते हुए अक्षत वितरण अभियान को गति प्रदान करने के साथ-साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे| इस अवसर पर गृह संपर्क अभियान के सहसंयोजक डॉक्टर रंगनाथ शुक्ल, नगर संघचालक राजनारायण सिंह,विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉक्टर सौरभ पांडेय, सभासद सुनील दुबे, सभासद विनोद रजक,पूर्व सभासद और वरिष्ठ भाजपा नेत्री रमा मिश्रा,डॉ अमृता सिंह (पीबीपीजी कॉलेज),बृजेश प्रताप सिंह, राजेंद्र तिवारी, शिशिर खरे, प्रभात शर्मा, सोमनाथ मिश्र, हरिशंकर दुबे, गिरजा शंकर पांडेय, विजय शंकर मिश्र,अश्वनी पांडेय, विनोद मिश्र, जयप्रकाश दुबे आदि के साथ-साथ भारी संख्या में नगर वासी, उपस्थित रहे|