पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की हादसे में मौत
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे नौगांवा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई, जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे अमीन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नौगांवा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई, जबकि मानवेंद्र सिंह और उनके बेटे हमीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज अलवर के सोलंकी हॉस्पिटल में चल रहा है. इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज बड़ौदामेव हॉस्पिटल में चल रहा था. लेकिन उनको भी इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है. कार मानवेंद्र सिंह ही चला रहे थे और पत्नी चित्रा सिंह उनके बगल वाली सीट पर बैठी थीं. मानवेंद्र के बेटे हमीर सिंह और ड्राइवर पिछली सीट पर बैठे थे.
*दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहा था परिवार*
बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी चित्रा व बेटे हमीर सिंह के साथ दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे थे. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर प्वाइंट 82.8 किमी रासगन व खुशपुरी के बीच गाड़ी का अचानक संतुलन बिगड़ गया व गाड़ी पुलिया की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई. जबकि मानवेंद्र सिंह व उनके बेटे की हालत गंभीर है. दोनों को इलाज के लिए तुरंत अलवर के सोलंकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चित्रा सिंह का शव राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. जबकि मानवेंद्र सिंह उनके बेटे का इलाज अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है.
*हादसे की वजह पता लगा रही है पुलिस*
एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच अभी की जा रही है. मौके पर जैसे ही मामले की जानकारी मिली तुरंत घायलों को इलाज के लिए अलवर लाया गया. यहां डॉक्टर ने चित्रा सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य की हालत गंभीर है. गाड़ी चला रहे ड्राइवर का बड़ौदा में इलाज चल रहा है. लेकिन उनको भी अलवर शिफ्ट किया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा व कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं.