Demand made to the collector to install CCTV and TV cameras in Community Health Center Manendragarh – Urmila Namdev
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ मे सीसी,टी.वी कैमरा लगाने के लिए कलेक्टर से मांग की – उर्मिला नामदेव
एमसीबी
मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खेलवाड़ पर समाज सेविका उर्मिला नामदेव ने कलेक्टर जनदर्शन मे कलेक्टर श्री वेंकट के पास शिकायत करते हुए कहा की अस्पताल के लोगो का बर्ताव व लोगों का सही तरीके से इलाज ना होने से हो रही आय दिन बहुत बड़ी समस्या यहां तक की लोगों को अपनी जान भी दबाना पड़ता है उर्मिला नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया है की जब वो अपनी माँ को अस्पताल लेकर गई थी तो वहा दर्द की दवाई बाहर से लाने को बोलकर सिर्फ ड्रेसिंग के नाम पर चीरा लगाके और पट्टी बांध कर भेज दिया अस्पताल मे हो रहे मनमाना काम को लेकर मंगलवार जनदर्शन मे जाकर जिला कलेक्टर श्री वेंकट को शिकायत आवेदन पत्र देकर सामने अपनी बात रखते हुए मनेद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सीसी.टीवी की मांग की है ताकि आलशी पड़े स्टाफ और शासन का श्रम चोरी करने वाले आलशी बैठे कर्मचारियों को ट्रेनिंग के दौरान यह सिखाया जाता है की मरीजों और उनके परिजनों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए पर ऐसा प्रतीत होता है की हम तो मस्त रहे मस्ती मे.