Saturday, November 23, 2024
चर्चित समाचार

कुछ खास ख़बर

Top Banner

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पेरिस ओलिंपिक- नीरज ने भारत को पहला सिल्वर दिलाया, हॉकी में ब्रॉन्ज; वक्फ संशोधन विधेयक JPC को भेजा गया*

*1* आजादी के बाद एथलेटिक्स में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज, भाला फेंक में जीता रजत

*2* भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरा ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीता, स्पेन को 2-1 से हराया, दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत के; गोलकीपर श्रीजेश जीत के साथ रिटायर

*3* मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने, 13 सदस्यों ने शपथ ली, इनमें हसीना को सत्ता से बाहर करने वाले 2 छात्र भी

*4* पीएम मोदी ने गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है, पीएम ने बांग्लादेश में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जताई

*5* भारत हमारे दोनों देशों की जनता की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि हम बांग्लादेश में जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने, हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की उम्मीद करते हैं

*6* वक्फ संशोधन बिल संयुक्त संसदीय समिति को भेजा, कांग्रेस समेत 9 पार्टियां विरोध में; रिजिजू बोले- कई विपक्षी सांसद सपोर्ट में, दबाव में बोल नहीं रहे

*7* नीट-पीजी 2024 स्थगित करने की अर्जी पर शीर्ष कोर्ट में सुनवाई आज, एक ही बैच में परीक्षा के लिए याचिका

*8* मानसून सत्र का 15वां दिन, कल सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोड एक्ट पेश किया था, इसे लेकर आज भी हंगामे के आसार

*9* आर्थिक मंदी से जूझ रहे विश्व के टाॅप देश, तीसरी सबसे बड़ी इकोनॅामी बनने की राह पर भारत

*10* घंटों में क्लियर होगा चेक, अभी 2 दिन लगते हैं, RBI गवर्नर बोले- इससे कुछ ही घंटों में फंड मिलेगा, चेक क्लियरिंग प्रोसेस लगातार चलेगी

*11* ओलिंपिक- अमन सेमीफाइनल हारे, 57KG में जापान के पहलवान ने 10-0 से हराया, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे

*12* देश का मानसून ट्रैकर: राजस्थान के पाली में 15 गांव डूबे, 100 लोगों का रेस्क्यू; बिहार में बिजली गिरने से 8 मौतें

*13* कोचीन शिपयार्ड को पहली तिमाही में ₹174 करोड़ मुनाफा, जहाज बनाने वाली कंपनी की आय 62% बढ़कर ₹771 करोड़, एक साल में 693% चढ़ा शेयर
*==============================*