Saturday, November 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Self-defense is not only our duty but our right. When the time comes, we can show that we are no less than anyone – Richa Singh

Top Banner

प्रतापगढ़
बेटियों के सुरक्षा को लेकर नगर के पूर्वी सहोदरपुर में स्थित सिद्धार्थ इंटरमीडिएट कॉलेज में बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के निदेशक ऋचा सिंह ने कहा कि आजकल बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं के चलते मनचलों को सबक सिखाने के लिए बेटियों को इस कला को अवश्य सीखना चाहिए। शुभांगी सिंह सह सयोजिका काशी प्रांत ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियों को डांस के साथ ही साथ
आत्मरक्षा के गुण सिखाए हमारी बेटियों को कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ता है और उन्हें अपनी सुरक्षा और संभावित हमलावरों को रोकने या उनका मुकाबला करने की क्षमता बढ़ाने के लिए आत्मरक्षा की आवश्यकता होती है। पूनम पांडे मातृशक्ति प्रमुख काशी प्रांत ने कहा बेटियां बेटों से ज्यादा मजबूत होती हैं। लेकिन हमारे बेटियों को अवसर नहीं मिलता है। हर बच्चों में खुद की सुरक्षा के लिए कौशल और आत्मविश्वास होना चाहिए। आज की दुनिया में बेटियों के लिए आत्मरक्षा के महत्व को कोई नकार नहीं सकता। हर बेटी को अपनी सुरक्षा अपने हाथों में लेना चाहिए ताकि हर बेटी सशक्त बना सके। इस प्रशिक्षण के अवसर पर ऋचा सिंह,शुभांगी सिंह,पूनम पांडे,शीतल सिंह ,रेखा,रितु,आदि लोग मौजूद रहे।