A grand and attractive Career Guidance Children’s Fair was organized under the Pankh Career Guidance Program on 14 November 2024
उत्तर प्रदेश शासन एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश पर, ओमकार राणा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं परियोजना अधिकारी जनपद प्रतापगढ़ के कुशल संरक्षण में, श्रीमती गीता प्रधानाचार्य एवं डॉ मोहम्मद अनीस उप प्रधानाचार्य के कुशल और अनुभवी नेतृत्व और संयोजन में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में दिनांक 14 नवंबर 2024 को पंख करियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य एवं आकर्षक कैरियर गाइडेंस बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि आदरणीय सुमित पवार, अपर जिला न्यायाधीश जनपद प्रतापगढ़ रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके प्रतिनिधि, छात्राओं के सम्मानित अभिभावक एवं विभिन्न मनोवैज्ञानिक और काउंसलर उपस्थित रहे जिन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रकार के करियर का चयन करने के बारे में गाइड किया । मुख्य अतिथि ने अपनी उद्बोधन में कहा कि यह बाल मेला और कैरियर गाइडेंस मेला मैं शामिल छात्र-छात्राएं कल का भारत बनाएंगे । हम जिस तरह से उन्हें बड़ा करते हैं और अच्छा बनाते हैं हैं वैसे ही देश का भविष्य भी अच्छा बनता है। आज का यह दिन 14 नवंबर किस बात का प्रतीक है कि आने वाला भविष्य इन बच्चों का ही है। ऐसे में होने आने वाले कल के लिए तैयार करना और संवारना पूरे समाज और हम सब की जिम्मेदारी है।एक ही मंच पर विभिन्न करियर संभावनाओं की तलाश एवं जागरूकता हेतु जनपद के सभी राजकीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह के कैरियर मेले में समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अभी भाव को समुदाय जनपद स्थल प्रकार कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं बैंकस्थानीय औद्योगिक इकाइयों विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ जैसे डॉक्टर इंजीनियर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सफल व्यवसाय आदि की प्रतिभागिता कराई जा रही है जिससे विद्यार्थियों के लिए करियर जागरूकता के साथ-साथ उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता एवं रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। छात्र-छात्राओं के करियर संबंधी गाइडेंस के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 5 सितंबर 2023 को करियर गाइडेंस के लिए पंख पोर्टल प्रारंभिक किया गया जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपना मनपसंद करियर चुन सके। यूपी पंख पोर्टल एक तरह का कैरियर गाइडेंस पोर्टल हैl इसके माध्यम से कक्षा 9 से लेकर 12 तक की छात्राएं अपने करियर के विषय में ऑनलाइन काउंसलिंग प्राप्त कर सकते हैं और पोर्टल पर मौजूद विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं l इसके माध्यम से छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार गाइडेंस प्रदान की जाती है तथा साथ ही साथ छात्रवृत्ति कौशल परीक्षा आज के जमाने की बेहतर कोशिश आज की जानकारी भी प्राप्त होती है उसके साथ अपने मन पसंदीदा कॉलेज का भी चुनाव हो जाता है l ऐसे में छात्राओं को उनके भविष्य के संबंध सही निर्णय लेने के लिए और सही मार्गदर्शन के लिए यह सर्वथा उपयुक्त और सही है । प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि आज पंख पोर्टल कैरियर गाइडेंस के अंतर्गत यह करियर मेले का आयोजन किया गया है और सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इसके आयोजन के पश्चात जनपद स्तर पर एक बृहद और भव्य करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया जाएगा करियर मेला छात्रों पूर्व छात्रों और नियुक्ताओं को नेटवर्किंग भारती और कैरियर संबंधी बातचीत के लिए एक साथ लाता है । मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि महोदय द्वारा रेड रिबन खोलकर, दीप प्रज्वलन करके ,सरस्वती वंदना, स्वागत गीत छात्रों के माध्यम से हुआ प्रधानाचार्य महोदय और उप प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि एवं आयुर्वेद सभी अतिथियों का स्वागत बुके के माध्यम से किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय को विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्य महोदय ने मोमेंट और शाल भेंट कियाl कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डॉ मोहम्मद अनीस ने कियाl इस अवसर पर आर पी सरोज सह जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ विंध्याचल सिंह, आर पी पांडे, रंजन प्रताप डीसी, गोपाल शेखर एलडीएम, शिशिर खरे, डॉ पारुल सक्सेना, , नीरजा, रिचा ,प्रीति कटियार, सविता सिंह,डॉ कल्पना, सीमा तबस्सुम, सोफिया एवं सम्मानित अभिभावक एवं अन्य विभागों के सम्मानित अधिकारी गण एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मोहम्मद अनीस ने किया।