Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेश

Blood donation is a great donation in today’s era from which the whole society benefits – DIOS

Top Banner

रक्तदान आज के युग में महादान है जिससे पूरा समाज लाभान्वित होता है – डीआईओएस

अमेठी
भारत स्काउट और गाइड उ० प्र०, अमेठी के तत्वावधान में निशा अनंत, जिलाधिकारी/अध्यक्ष के आदेशानुसार डॉ० अंशुमान सिंह, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी और डॉ० राजेश कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला मुख्यायुक्त के दिशानिर्देशन में और मान सिंह जिला आयुक्त (स्काउट), डॉ० फूलकली गुप्ता जिला आयुक्त (गाइड) व रामप्रकाश सिंह जिला सचिव व लता सिंह, प्रधानाचार्या डीएवी पब्लिक स्कूल एचएएल कोरवा के मार्गदर्शन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय, असैदापुर, गौरीगंज- अमेठी में किया गया। जिसमें मौके पर शशांक यादव जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) के साथ जिला ट्रेनिंग काउंसलर (स्काउट) मो० शकील ख़ान, सुप्रिया उपाध्याय, डीएवी पब्लिक स्कूल, नीरज रावत स्काउट मास्टर सेपियन स्कूल, के साथ बेसिक शिक्षा के धीरेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ, श्रीराम सोनी, गुरुचरन, प्रियांशु मिश्रा ने रक्तदान कर अपने सेवा का परिचय दिया। रक्तदान शिविर में डीआईओएस महोदय ने कहा कि रक्तदान आज के युग में महादान है जिससे पूरा समाज लाभान्वित होता है। इसलिए रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए एवं रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए। साथ ही इस पुनीत कार्य में रक्तदान लेने हेतु जनपद की श्रीमती गरिमा यादव जिला संगठन आयुक्त गाइड, जिला ट्रेनिंग काउंसलर्स सचिन शर्मा, सचिन विश्वकर्मा, निखिल सिंह, शुभम व ट्रेनिंग काउंसलर्स शनि, प्रतीक, अर्चना,कोमल ने समाजसेवा का कार्य किया।

 

REPORT – SALMAN KHAN