Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

सभासद कुलदीप यादव ने विकास कार्य के लिए जिलाधिकारी से की शिकायत

Top Banner

मानधाता

सभासद कुलदीप यादव ने जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र मे कहा है की वार्ड संख्या 13 मे नाली, और रास्ते की समस्या से जनता परेशान है, जल जमाव होने से आने जाने वालो के लिए तकलीफदेह है, बारिश के मौसम मे नाली न होने के कारण वार्ड मे जल जमाव और लोगो के घरो मे पानी भरने का डर है, सभासद कुलदीप यादव के मुताबिक नगर पंचायत चुनाव के कई माह बीत जाने के बाद भी वार्ड मे विकास कार्य नही हो रहे है, जनता बुनियादी समस्या को लेकर परेशान है, सभासद कुलदीप यादव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग की है कि वार्ड मे केन्द्र और राज्य वित्त से नाली, आरसीसी रास्ते व अन्य विकास कार्य करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित करे ताकि वार्ड मे विकास कार्य से लोग लाभान्वित हो सके और उन्हे समस्या से निजात मिल सके !