Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Deputy Leader of Opposition in Rajya Sabha Pramod Tiwari called upon journalists to play a role like the freedom movement in protecting democratic values

Top Banner

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पत्रकारों से आजादी के आंदोलन की भांति भूमिका का किया आहवान

 

प्रतापगढ़ के लालगंज में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई के पदाधिकारियों के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बोले प्रमोद तिवारी-सच की आवाज के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा मंे पत्रकारिता का सदैव है मूल्यवान योगदान उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रजातंत्र पर अलोकतांत्रिक सरकार के हमले के बावजूद भारतीय प्रजातंत्र पर कभी नहीं आने पायेगी आंच शपथ ग्रहण समारोह में संसद में प्रखर भूमिका के लिये सम्मानित किये गये विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी। समारोह में लेखन व पत्रकारिता के क्षेत्र में सांसद प्रमोद तिवारी ने नामचीन पत्रकारों को दिया प्रशस्ति पत्र। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष विकास मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्र, उपाध्यक्ष लवलेश शुक्ल, महामंत्री साकेत मिश्र को महासंघ के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने दिलायी शपथ। कोषाध्यक्ष राजीव तिवारी, आय व्यय निरीक्षक जाकिर अली, मीडिया सचिव मुकेश तिवारी, संगठन मंत्री आनंद तिवारी, संगठन सचिव मुकेश सिंह को दिलायी गयी शपथ। कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष अजय पाण्डेय व मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित। तहसील अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया स्वागत, प्रांतीय उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा समारोह का किया गया संचालन। कुण्डा अध्यक्ष पन्ने लाल पाल, रानीगंज अध्यक्ष अजय ओझा, अब्दुल हासिम, रूपेन्द्र शुक्ला, समाजसेवी पं. रामभरोस मिश्र का राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के हाथों हुआ सम्मान। महामंत्री साकेत मिश्र ने जताया आभार, कार्यक्रम का संयोजन सह संयोजक शैलेन्द्र मिश्र, मुकेश तिवारी, राहुल मिश्र आदि पत्रकारों द्वारा हुआ। प्रारम्भ में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, लालगंज प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ। शपथ ग्रहण समारोह में जिले भर से बडी संख्या में शामिल हुए पत्रकार व साहित्यकार, अधिवक्ताओं, व्यापारियों व शिक्षाविदों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की भी दिखी उत्साहजनक भागीदारी।