प्रेम प्रंसग के चलते इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या
मध्य प्रदेश के बैतूल में इंजीनियरिंग के छात्र के ब्लाइंड मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये खुलासा बताने से पहले सिलसिलेवार पूरी वारदात समझना जरुरी है। दरअसल बैतूल के गंज थाना इलाके
के हमलपुर में 19 दिसम्बर की सुबह इंजीनियरिंग के छात्र पंकज यदुवंशी की लाश मिली थी। शव मिलने की सूचना आई तो पुलिस मौके पर पहुँची और जांच के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शुरुआत में ही परिजनों ने पंकज की हत्या की आशंका जताई थी। इसी को लेकर पुलिस ने भी जांच आगे बढ़ाई। ये बेहद संगीन केस था और ब्लाइंड मर्डर केस भी। जैसे ही पंकज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई पुलिस का शक यकीन में बदल गया। रिपोर्ट में पता चला कि पंकज के शरीर के आंतरिक अंगों में गंभीर चोट के निशान थे यानि पंकज की हत्या की गई है। पुलिस
को जांच में पता चला कि पंकज का एक लड़की से अफेयर था। पुलिस ने लड़की से पूछताछ शुरु की तो पता चला कि पंकज और वो लड़की 19 दिसंबर को एक कमरे में मिले थे। जांच में आगे पता चला कि इन दो लड़कों के नाम हेमंत यादव दूसरे का देवेन्द्र यादव है। जब इनसे हिरासत में पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपियों ने बताया कि हेमंत यादव की एक नाबालिग लड़की से दोस्ती थी। जिसे हेमंत ने सोमवार की रात हमलापुर में ही पंकज यदुवंशी के साथ एक कमरे में पकड़ लिया था। हेमंत ने अपने दोस्त देवेंद्र को बुलाया और दोनों बातचीत करने के लिए पंकज को माचना नदी के किनारे ले गए। यहां दोनों आरोपियों ने पंकज की पिटाई करना शुरु कर दी। पंकज को दोनों ने इतना पीटा कि वो बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद उसे मरा समझ कर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। दोनों ने पंकज का मोबाइल भी नदी किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर मोबाइल बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।