Thursday, December 5, 2024
चर्चित समाचार

महंगे शौक ने व्यापारी को बनाया अपराधी

Top Banner

*जौनपुर।* बिहार के मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर में कलकत्ता ज्वेलर्स की फर्म पर 51 लाख के आभूषणों की लूट में जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुसैला गांव निवासी जयहिन्द मौर्य का नाम आने से ग्रामीण आश्चर्य चकित है। लोगों की नजर में वह हरे पौधों एवं बागवानी के पौधों का व्यापारी था जो मंहगे शौक रखता था। यही मंहगा शौक उसे व्यापारी से अपराधी बना दिया।
जयहिन्द मौर्य शुरूआत में अपने पिता लालचंद मौर्य के पौधों की नर्सरी का काम संभालना शुरू किया, जिसमें पौधो की बिक्री से लेकर बागवानी तक का अच्छा खासा व्यापार था। लेकिन उसका सपना कुछ और ही था। लगभग दो साल पूर्व अवैध असलहा के साथ उसका फोटो भी वायरल हुआ था। जिसमें उसे पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। जो मामला रफा दफा हो गया। इसके बाद उसका कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं मिला। लेकिन उसका मंहगा शौक जैसे नये माडल का बुलेट, चार पहिया वाहन, मंहगी घड़ियां, कपड़े मोबाइल आदि देखकर लोगों में खुद आश्चर्य होता था।
घटना इसी माह की दस अप्रैल की है, बिहार के मुजफ्फरपुर के रामदयालुनगर इलाके में कलकत्ता ज्वेलर्स फर्म पर अपराधियों ने असलहों के बल पर दिनदहाड़े 51 लाख रूपये की डकैती डाली। घटना के खुलासे को लेकर बिहार की एसटीएफ व एसआईटी टीम लगी थी। घटना में जयहिन्द का नाम आने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शूरू की। जिसके बाद वाराणसी के दानगंज निवासी मनीष सेठ का नाम भी आया। जब पूछताछ शुरू की तो घटना का खुलासा हो गया।
मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि केराकत के कुसैला निवासी जयहिंद मौर्य के घर पर पुरे लूटकांड का रोडमैप तैयार किया गया था और वह अपराधियों का शरणदाता भी है। घटना में जयहिन्द मौर्य, मनीष सेठ सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, एवं एक किलो चांदी व 15 ग्राम सोना बरामद करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।