Eye check-up camp organized in police line
पुलिस लाइन में नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के दृष्टिगत सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ऑटो,कार,बस ट्रक,लोडर अन्य कामर्शियल वाहनों चालको का नेत्र परीक्षण/स्वास्थ्य परीक्षण पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के निर्देशन में किया गया यह परीक्षण पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे से शुरू हो गया इस मौके पर यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला ने कहा समय-समय पर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जांच कराना जरूरी होता है अपनी आंखों की जांच कराकर कम से कम इस बात के लिए आश्वस्त हो जाएंगे कि उन्हें आंखों की रोशनी बरकरार रखने व इलाज के लिए क्या करना चाहिए,उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्वेश्य समुदाय को सुलभ नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना था, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि दृष्टि स्वास्थ्य एक प्राथमिकता बनी रहे, आखों की जांच स्वस्थ दृष्टि बनाए रखने का एक स्वाभाविक हिस्सा है।
शिविर के दौरान काफी लोगों को आखों के कुछ व्यायाम बताए गए, कुछ को आखों में की दवाई लिखकर दी गई व नियमित उस दवाई के उपयोग की सलाह दी गई,वहीं दूसरे स्थान पर मरीजों का ब्लड प्रेशर व आंख की जांच की गई ,डॉ द्वारा लोगों का चेकअप कर उन्हें दवा और उचित सलाह दिया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि 40 वर्ष के बाद हर किसी को अपनी आंखों की जांच कराते रहना चाहिए। क्योंकि इस आयु के बाद व्यक्ति को रोग घेरते हैं। उसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, किडनी, हृदय रोग, पथरी आदि की शिकायत आने लगती है। इसलिए व्यक्ति की जांच होती रहे तो रोग ठीक होने में समय भी नहीं लगेगा और परेशानी भी नहीं होगी इस अवसर पर यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला, सुधांशु पाठक,प्रदीप सिंह ,राम आग्रे ,अकबर अली अन्य जवान मौजूद रहे।