Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Follow traffic rules not out of fear but with all your heart – Deen Dayal Traffic Police

Top Banner

प्रतापगढ़
खबर यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ पर जनता को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया ट्रैफिक पुलिस दीन दयाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि मन से करें। सभी लोग सड़क पर यात्रा करते समय नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगी। बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कत्तई न करें, इसके अलावा हेलमेट अवश्य लगाएं। जब तक लोग जागरूक होकर वाहन नहीं चलाएंगे, तब तक सड़क दुर्घटना में कमी नहीं आ पाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि हमेशा वाहन चलाते समय वैध लाइसेंस साथ में रखें। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

REPORT – SALMAN KHAN