Friday, November 22, 2024
उत्तर प्रदेशजौनपुर

45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ 

Top Banner
45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ जनपद जौनपुर की 45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 17.11.2023 को मा0 मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव जी, उ0प्र0 सरकार द्वारा बी0आर0पी0 इण्टर कालेज, जौनपुर के मैदान में श्रीमती सीमा द्विवेदी जी, मा0 सांसद राज्यसभा एवं श्री रमेश सिंह जी, मा0 विधायक शाहगंज की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ में बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रा0वि0 खानपुर अकबरपुर, वि0ख0 करंजाकला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन से भाव विभोर होकर विद्यालय की अध्यापिका को मंच पर सम्मानित कर प्रशंसा की। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण से किया। श्रीमती सीमा द्विवेदी जी, मा0 सांसद राज्यसभा ने अपने व्यक्तव्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया तथा कहा कि एैसे खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वागींण विकास के साथ-साथ समाज का भी विकास होता है। श्री गिरीश चन्द्र यादव जी, उ0प्र0 सरकार ने कहा कि उ0प्र0 सरकार प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। शासन स्तर पर विद्यालयों में खेल हेतु 40 मिनट का कालांश निश्चित किया जाये इसके लिए जल्द ही शासनादेश जारी होगा। श्री यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को खेल शपथ दिलवायी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, समस्त व्यायाम शिक्षक, अध्यापक एवं खेल अनुदेशक उपस्थित रहे।