Sunday, October 6, 2024
चर्चित समाचार

मंत्री पद ग्रहण पश्चात श्याम बिहारी जायसवाल के ग्रह ग्राम मे भव्य स्वागत

Top Banner

माता जी ने आरती उतार किया स्वागत

मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी

भरतपुर जिला के मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के विधायक श्याम विहारी जायसवाल जी के मंत्री पद ग्रहण करने के बाद क्षेत्र के लोगो मे खुशी का महौल देखा जा रहा वंही मंत्री पद ग्रहण पश्चात गृह ग्राम रतनपुर मे मंत्री जी के आगमन पर क्षेत्र मे भव्य स्वागत किया गया वंही मनेन्द्रगढ़ विधान सभा मे पूर्व मे विधायक रह चुके है वर्तमान मे भाजपा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा मनेन्द्रगढ़ से पूर्व विधायक को पुनः विधानसभा का उम्मीदवार बनाया गया और उनको सफलता प्राप्त हुई साथ ही प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा क्षेत्रीय विधायक को छत्तीसगढ़ की सरकार मे केबिनेट मंत्री बनाया गया है वंही किसान से बने मंत्री आज पूरे क्षेत्र मे खुशी का माहौल के साथ पुरा गांव श्याम बिहारी जायसवाल के गांव रतनपुर मे स्वागत के लिए पहुंचे लोगों का भीड़ उनके गांव में बैंड बाजा, आतिशबाजी के साथ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का स्वागत भव्य तरीके से किया गया सभी लोगों ने उनको पुष्प गुछ, माला पहनाकर स्वागत किया और ढेर सारी बधाई भी दी तथा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सब कुछ मैं आप लोगों के ही वजह से ही बना हूं जिसके लिए मै सदा जीवन भर आभारी रहूंगा मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर परिवारजन भावुक हुए मंत्री श्याम पर जायसवाल की मां ने आरती तिलक कर घर में श्याम बिहारी जायसवाल को प्रवेश किया ।