जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा हज-2023 की घोषणा गयी है जिसके लिए गाइडलाइंस जारी की गयी हैः- हज आवेदन फार्म केवल हज कमेटी ऑ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन व हज कमेटी आफ इण्डिया के मोबाइल एप के माध्यम से भरे जा सकेंगे। हज आवेदन पत्र भरने से पूर्व आवेदक हज-2024 के दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। आवेदन दिनांक 04.12.2023 से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि दिनांक 20.12.2023 तक किये जा सकेंगे। आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि से पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट जारी होना व उसकी वैधता 31 जनवरी 2025 तक होना आवश्यक है। आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नही करना होगा। केवल चयनित आवेदकों को प्रोसेसिंग शुल्क रू0 300.00 जमा करना होगा। एक कवर में एक ही परिवार के अधिकतम पांच व न्यूनतम एक व्यस्क व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे। 70 प्लस ग्रुप के कवर में केवल चार वयस्क आवेदन कर सकते है जिनमें दो 70 प्लस व दो सहयोगी के रूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन फार्म में अंकित आवसीय पता यदि पासपोर्ट में अंकित पते के समान है तो आवसीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी यदि आवेदन फार्म में अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से भिन्न है तो अन्य जिले या राज्य का है तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे- आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर पहचान पत्र व गत 03 माह के बिजली/टेलीफोन बिल (लैण्डलाइन)/पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न किये जायेंगे तथा इन्हे वेबसाइट पर अपलोड भी किया जायेगा। प्रत्येक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना आवश्यक है। आवेदन के समय यदि वैक्सीन नही लगी है तो आवेदन कर सकेंगे, परन्तु चयन के बाद वैक्सीन प्राप्त होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करना आवश्यक है। एन0आर0आई0 उमराह यात्री, सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, मेडिकल ग्राउण्ड या पारिवारिक यात्रा पर जाने वाले आवेदकों को पासपोर्ट जमा करने में 15 शव्वाल, 1445 हि0 लगभग 24 अप्रैल, 2024 तक मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट जमा करने की छूट दी गयी है परन्तु उन्हे इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र के साथ आवश्यक प्रपत्र जमा करने होगें। बिना महरम श्रेणी की महिलाऐं जिनकी आयु आवेदन आवेदन के समय 45 वर्ष से कम न हो व महिलाऐं अकेले अथवा अधिकतम पॉच महिलाओं के ग्रुप मे आवेदन कर सकती है। उन्हे Ladies without mehram कैटेगरी में रखा जायेगा। जिन हज आवेदक की आयु 03 दिसम्बर, 2023 को 70 वर्ष या उससे अधिक होगी उन्हें एक सहयोगी के साथ जिनकी आयु 70 वर्ष से कम हो आवेदन की सुविधा है। सहयोगी के रूप में केवल पति/पत्नी, भाई/बहन, लड़का/लड़की, पोता/पोती, नवासा/बहू, भांजा/भांजी, भतीजा/भतीजी मान्य है। 70 वर्ष से अधिक आयु का कोई आवेदक अकेले रिजर्व श्रेणी में आवेदन नही कर सकेगा। यदि पति/पत्नी दोनो 70 वर्ष से अधिक है तो वह अपने साथ दो सहयोगी ले जा सकेंगे। बच्चे (इंफेण्ट) जिसकी आयु अन्तिम वापसी उड़ान तक 2 वर्ष से अधिक न हो, अधिकतम एक कवर के साथ दो आवेदन कर सकते है, उन्हे हवाई जहाज के किराये का 10 प्रतिशत जमा करना होगा, जो बाद में निर्धारित होगा। दो वर्ष से अधिक के बच्चों को वयस्क के बराबर धनराशि जमा करना होगा। रिपीटर केवल महिला आवेदक के महरम के रूप में एवं 70 वर्ष से अधिक के हज यात्री के सहयोगी के रूप में मान्य होगे जिन्हें रिपीटर हेतु निर्धारित हवाई किराया जमा करना होगा एवं आवेदन करते समय आवेदन फार्म में रिपीटर अंकित करना होगा। किसी भी समय यदि महिला आवेदक या 70 वर्ष से अधिक के हज आवेदक द्वारा आवेदन निरस्त कराने पर रिपीटर का आवेदन स्वतः निरस्त हो जायगा। इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक को अदाही (कुर्बानी) हेतु अधिकृत किया गया है, जो आवेदक इच्छुक होंगे वह उसका विकल्प चुनेंगे अथवा स्वयं कुर्बानी कराएंगे, परन्तु एक बार चयन करने के उपरान्त इसमें कोई परिवर्तन संभव न होगा। हज आवेदकों को अपनी उड़ान स्थल के सम्बन्ध में वरीयता के आधार पर दो विकल्प चयन का अधिकार है। प्रत्येक आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के समय पासपोर्ट का पहला और अन्तिम पृष्ठ, नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो, कवर हेड के निरस्त चेक की प्रति अथवा बैंक पास बुक के पहले पृष्ठ की प्रति यद निवास का पता पासपोर्ट में पते से भिन्न है तो प्रमाण की प्रति, यदि कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त है तो उसके प्रमाण पत्र की प्रति अपलोड करना आवश्यक होगा। अपलोड करने हेतु समस्त प्रपत्र jpg.jpeg.png फारमैट में होंगे। आवेदन करने बाद आवेदन फार्म का प्रिंटआउट (पीडीएफ) डाउनलोड करना होगा। जिसपर आवेदक, नामिनी, व महरम के हस्ताक्षर होंगे। सामान्य श्रेणी, बिना महरम महिला श्रेणी (45 प्लस) रिजर्व (70 प्लस) श्रेणी, रिपीटर श्रेणी के आवेदकों को स्वहस्ताक्षरित हलफानामा (solemn declaration and undertaking) व अन्य प्रपत्रों सहित डाउनलोड किया गया आवेदन फार्म उ0प्र0 राज्य हज समिति कार्यालय स्थित 10, विधान सभा मार्ग, लखनऊ पर डाक अथवा दस्ती जमा करना होगा। जिन हज आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन/अपलोड करने में कठिनाई आ रही हो तो वह जिलों में स्थापित हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर/स्वयं सेवी संस्थाएं व साइबर कैफे आदि से सहायता प्राप्त कर सकते है। लखनऊ जिले हेतु उ0प्र0 राज्य समिति कार्यालय स्थित 10, विधान सभा मार्ग, लखनऊ में स्थापित ई-सुविधा केन्द्र पर यह सुविधा उपलब्ध है। आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नही है। हज-2023 में लखनऊ से जाने वाले यात्रियों को रू0 360348 व दिल्ली से रू0 344867 जमा करना पड़ा था। हज-2024 हेतु अभी अन्तिम रूप से कुल खर्च का निर्धारण नही हुआ है केवल दो किस्तों की सूचना हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा दी गयी है जिसमें प्रथम किस्त रू0 81500 व द्वितीय किस्त के रूप में 170000 है। तीसरी व अन्तिम किस्त की सूचना बाद में दी जायेगी। उ0प्र0 हज समिति के निम्न सी0यू0जी0/ई-मेल आई0डी0 आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकेगीः- 7310103543 ई-मेल, shcuplko@rediffmail.com पर प्राप्त कर सकेंगे।