Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमो की जानकारी

Top Banner

प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में मनाये जा रहे “द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी/यातायात दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्रीमती करिश्मा गुप्ता द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज रामलीला मैदान में ट्रक बस ऑटो ई रिक्शा चालकों की “यातायात गोष्टी” को संबोधित करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया  अवैध रूप से टेंपो टैक्सी स्टैंड न बनाने हेतु वाहन चालकों को जागरूक किया गया। शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों में चेकिंग के दौरान वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध चालान कर साइलेंसर ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रेसर हार्न के विरुद्ध ई-चालान कर प्रेसर हार्न उतरवाए गए। वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, अपनी लेन में चलने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, हेलमेट धारण करने,चार पहिया में आगे बैठी दोनों सवारी का सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु व निर्धारित गतिसीमा में वाहन चलाने हेतु संवेदीकृत किया गया। साथ ही साथ अवैध रूप से खड़े ई रिक्शा,ऑटो,टेंपो का ई चालान किया गया एवं उनको ओवरलोड सवारियां न ढोने हेतु भी बताया गया एवं ई रिक्शा चालकों को सत्यापन के बारे में भी बताया गया  इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन श्री दिलीप गुप्ता, ट्रक आपरेटर यूनियन अध्यक्ष श्री विजय सिंह,मुख्य आरक्षी टीपी प्रदीप सिंह,अरविंद एवं यातायात वह परिवहन विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 198 वाहनों का आनलाईन ई चालान की कार्यवाही की गई।