It is our duty not only to plant trees but also to protect and take care of these trees – Richa Singh
पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि इन पेड़ों की रक्षा करना और देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है – ऋचा सिंह
प्रतापगढ़
दुनियाभर में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने के लिए विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका ऋचा सिंह के नेतृत्व में पूर्वी सहोदरपुर में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर अभियान को शीर्ष प्राथमिकता दी गई। एक पेड़ मां के नाम की मंशा को ध्यान में रखते हुए पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ जनअभियान चलाया गया ऋचा सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए धरती को हरा-भरा बनाना आवश्यक है. लोगों ने कहा कि पेड़-पौधे हमें फल-फूल देने के साथ पर्यावरण को संतुलित रखते हैं. बेतरतीब तरीके से जंगलों के काटे जाने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने लगा है और इसका परिणाम दिखने लगा है. हमें धरती को हरा-भरा रखने व पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधरोपण करना चाहिये और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसे लेकर प्रेरित करना चाहिये इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका ऋचा सिंह,सुशीला सिंह,बबिता,कुमुद,रेखा,रितु आदि लोग मौजूद रहे।