Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

वाहन चालकों का कराया निशुल्क नेत्र परीक्षण

Top Banner

प्रतापगढ़
यातायात माह के परिपेक्ष में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल नेतृत्व में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात श्री विद्यासागर मिश्र के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन प्रांगण के टीन सेट में बस, ट्रक,ऑटो,मैजिक,ई रिक्शा चालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 275 वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया ,इस मौके पर नेत्र चिकित्सक श्री डॉक्टर पूर्णश लोक पांडेय,प्रभारी यातायात जनपद प्रतापगढ़ श्री ब्रह्मा शंकर दुबे,फार्मासिस्ट मनोज शुक्ला,आरक्षी टीपी विजय यादव व होमगार्ड पंकज सिंह अनिल पटेल एवं अन्य ट्रैफिक कर्मचारी गण मौजूद रहे!