Wednesday, November 13, 2024
अपराध

बार में अश्लील कृत्य में लिप्त महिला वेटरों और सिंगर समेत 31 पर केस

Top Banner

नवी मुंबई के नेरुल में एक रेस्तरां सह बार में अश्लील कृत्य में लिप्त होने के आरोप में 11 महिला वेटर और गायिका सहित 31 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि इन व्यक्तियों के खिलाफ यह कार्रवाई बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को बार में छापेमारी के बाद की गई। तुर्भे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र दौंडकर ने कहा, ‘अभियान के दौरान, महिला गायिका ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार और अश्लील इशारे करती पायी गईं।उन्होंने बताया कि 11 महिलाओं, तीन पुरुष वेटर, 16 ग्राहकों के अलावा मालिक और प्रबंधक पर भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। (साभार)