3 दिसंबर को महिला समन्वय द्वारा मातृशक्ति संगम का आयोजन
Top Banner
प्रतापगढ़
महिला समन्वय द्वारा मातृशक्ति संगम का आयोजन 3 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से शहीद उद्यान (कंपनी गार्डन) प्रतापगढ़ में किया गया है कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मातृशक्ति संगम की अखिल भारतीय संयोजिका रेखा चूड़ासमाऔर राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र प्रचारिका शशि बघेल उपस्थित रहेंगी कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मातृशक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी यह जानकारी विभाग संयोजिका अनामिका उपाध्याय ने दी।