Tuesday, September 10, 2024
चर्चित समाचार

अनुदेशकों की मानवी एवं मूल भूत समस्याओं को लेकर कर रहे हैं क्रमिक अनशन

Top Banner

लखनऊ बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करात 27555 अनुदेशकों की मौलिक समस्याओं एवं महिलाओं अनुदेशकों की मानवी एवं मूल भूत समस्याओं को लेकर कर रहे हैं क्रमिक अनशन

1 शिक्षा अधिकार अधिनियम से नियुक्त अनुदेशक पिछले 10 वर्षों से पूर्ण कालिक कार्य करते हुए नौनिहालों का भविष्य सवार रहे हैं अधिसंख्या अनुदेशकों की उम्र सीमा 40 वर्ष पार कर चुकी है अतः नवीन शिक्षा नीति के अनुसार हम अनुदेशको को नियमित किया जाए

2 सरकार द्वारा अनुदेशकों के विरुद्ध अदालत में चलाई जा रही समस्त कार्यवाही अभिलंबन वापस लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय डबल टच में पारित निर्णय एवं निर्देशिको को तत्काल प्रभाव से न निष्पादित किया जाए

3 महिला अनुदेशकों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए
ऐसे कई मांगों को लेकर बांदा के अशोक लाट पर अनुदेशक बैठे हैं क्रमिक अनशन पर वहीं पर अनशनकारियों ने बताया कि प्रदेश के 25 जिलों में अनशन चल रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार सो रही है कुंभ करनी नींद में हे और यह भी बताया अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो पूरे प्रदेश अनुदेशक इकट्ठा होकर लखनऊ में अनशन करेंगे
वहीं पर जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ से शालिनी सिंह पटेल ने अनशनकारियों को समर्थन दिया और उन्होंने कहा अगर सरकार आपकी मांगे नहीं मानती हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी वहीं पर दो दर्जन से ज्यादा अनशनकारी मौजूद रहे।