Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

अजीत शर्मा की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने दिया प्रयागराज में मरीज को रक्त

Top Banner

रक्तदान संस्थान के जिला अध्यक्ष ने किया प्रयागराज में मरीज हेतु रक्तदान

प्रतापगढ़

रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय द्वारा संस्थान के प्रतापगढ़ जनपद के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा की सूचना पर स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज नरेंद्र शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी मिसिद्धिपुर रानीगंज प्रतापगढ़ जो सेवर एनीमिया के मरीज है। रक्त अधिक कम होने के कारण अजीत कुमार शर्मा ने अपना स्वयं एक यूनिट रक्तदान किया और संस्थान द्वारा एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त प्रयागराज चैरिटेबल ब्लड सेंटर टैगोर टाउन प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। मरीज के परिजनों ने आभार व्यक्त किया। आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, अजीत शर्मा, वीरेंद्र सिंह, डॉ अरविंद सिंह, राम सिंह, आकाश आदि लोग मौजूद रहे।