On the information of journalist Ujjwal Singh, Raktdaan Sansthan gave blood to a patient admitted in Rooma Hospital Inspired by the public service of Raktdaan Sansthan, Sanjay Upadhyay donated blood voluntarily On the information of Challenger Point teacher Praveen Singh, blood was given to a patient admitted in Galaxy Hospital On the information of Amit Yadav, an employee of United Mahindra Pratapgarh, blood was given to a needy patient in Prayagraj
प्रतापगढ़
रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में संस्थान के सहयोगी उज्जवल सिंह की सूचना पर रुमा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज सुशांत प्रताप सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी दहिलामऊ सदर प्रतापगढ़ जो सीवियर एनीमिक है उनके उपचार हेतु सूचना मिलने पर तत्काल एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध कराया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में संस्थान की जन सेवा से प्रेरित होकर अधिवक्ता संजय उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी बलीपुर प्रतापगढ़ द्वारा रक्तदान संस्थान हेतु एक यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष में किया गया। संस्था अध्यक्ष द्वारा रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र एवं संस्थान का टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में चैलेंजर पॉइंट इंस्टिट्यूट प्रतापगढ़ में कार्यरत अध्यापक प्रवीण सिंह की सूचना पर गैलेक्सी हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज प्रतिमा सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी अछेनरा रानीगंज प्रतापगढ़ जिनकी डिलीवरी होनी है उनके उपचार हेतु एक यूनिट रक्त रक्तदाता के अभाव में तत्काल जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा संस्थान का रक्तदाता कर देकर उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में यूनाइटेड महिंद्रा शोरूम प्रतापगढ़ में कार्यरत कर्मचारी अमित यादव की सूचना पर द्विवेदी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज संतोष मिश्रा उम्र 50 वर्ष निवासी सदर प्रतापगढ़ जो सीवर एनीमिक है उनके उपचार हेतु रक्तदाता के अभाव में टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा एक यूनिट रक्त संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर प्रदान करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, उज्जवल सिंह सोमवंशी, संजय उपाध्याय, डॉ उत्तम सिंह यादव, पवन नंदन भट्ट, शिवम कुमार, अरविंद कुमार, महेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।