Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

बढ़िया विचार ही इंसान को उत्तम बनाता है

Top Banner

 

*विचार ही व्यक्ति को जोड़ता है और विचार ही व्यक्ति को तोड़ता है*
*विचार शक्ति अदभुत है, जो आंदोलन बनकर हवाओं का रुख मोड़ता है*
*विचार अगर एक हो तो सहमति बन जाती है*
*भिन्न भिन्न विचाराधारा हो तो अपनों में ही तन जाती हैं*
*शब्दों और भावों की उत्पत्ति भी इसी विचारों से ही होती है*
*आवेश और संकीर्णता जिसमें हो, तो विचारों में भी गड़बड़ होती है*

*साथ के लिए “स्वार्थ” छोड़ दीजिए*

*लेकिन*

*स्वार्थ के लिए “साथ” मत छोड़िए*