Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Preparations complete, three day Sainath festival starts tomorrow

Top Banner

तैयारी पूरी, तीन दिवसीय साईनाथ महोत्सव कल से

प्रतापगढ़। साई दर्शन मंदिर बलीपुर में होने वाले 34वें तीन दिवसीय परंपरागत साई नाथ महोत्सव आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार 20 जुलाई को बाबा की नगर भ्रमण पालकी शोभायात्रा से इसका शुभारंभ होगा।
कोर कमेटी की अंतिम तैयारी व समीक्षा बैठक बुधवार देर रात तक चली। इसमें भक्तों के सुझाव को फाइनल किया गया। सर्वसहमति से सारी रूपरेखा तय की गई। सबको परिचय पत्र, पट्टिका व टोपी प्रदान करके अपने दायित्व को निभाने को प्रेरित किया गया। अध्यक्ष साई भक्ति प्रसार भूषण शैलेंद्र नाथ ने बताया कि आस्था के इस आयोजन का शुभारंभ 20 जुलाई शनिवार को शाम चार बजे से पालकी शोभायात्रा से होगा। इसमें साईं नारायण संस्थान भक्त मंडल की देखरेख में भक्तगण शामिल होंगे। यात्रा पुराने रूट से यानी बलीपुर, ट्रेजरी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, श्रीराम चौराहा, चौक, बाबागंज व भंगवा चुंगी से होकर पुन: बलीपुर साई दर्शन मंदिर पहुंचेगी। दूसरे दिन 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मंदिर में मनाया जाएगा। दोपहर में आरती होगी। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी, विनोद सिंह, प्रदीप शुक्ल, रोशनलाल ऊमरवैश्य, संजय खंडेलवाल, विजय शुक्ल, आरपी सिंह राजू, शिवेंद्र नाथ मिश्र, देवव्रत मिश्र, उत्कर्ष मिश्र, ओम शुक्ल, शनिव्रत, विवेक धींगरा व शिवम मिश्र ने सुझाव रखे। मंदिर को दिव्यता से सजाया जा रहा है। महिला भक्त मंडल, युवा मंडल को भी जिम्मेदारी दी गई है। शोभायात्रा में बैंड, डीजे, रथ व झांकी, भजन मंडली आदि रहेगी।