Wednesday, November 13, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

तीन दिन बाद लौटी रामगंज बाजार की रौनक

Top Banner

प्रतापगढ़

मृतक के अंतिम संस्कार के बाद रामगंज बाजार के दुकानदारो ने राहत की साँस ली और अपने प्रतिष्ठान का दरवाजा पूरी तरह से खोलकर पहले की तरह दुकानदारी करते नजर आए, पिछले तीन दिन से तमाम तरह के अफवाह के चलते इक्का-दुक्का दुकान खुल रही थी, कुछ दुकानदार एक दो घंटे खोलने के बाद बंद कर देते थे, अफवाह के चलते आसपास गांव के लोग भी रामगंज बाजार आना-जाना बंद कर दिए थे जिससे रोज सुबह से रात नौ बजे तक चहल-पहल बनी रहती थी लेकिन पिछले तीन दिन से घटना के बाद रामगंज बाजार सूनी सूनी थी, रामगंज बाजार मे पुलिस ही पुलिस नजर आती थी, लेकिन आज मृतक के अंतिम संस्कार के बाद बाजार पूरी तरह से खुल गई और बाजार मे चहल-पहल लौट आई, आज रामगंज की साप्ताहिक बाजार भी थी जहा पर भारी भीड़ देखी गयी /